{"_id":"696d3ea2a9d640e5f50a46c0","slug":"blos-should-pay-attention-to-the-sir-process-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-144633-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: एसआईआर की प्रक्रिया पर ध्यान दें बीएलओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: एसआईआर की प्रक्रिया पर ध्यान दें बीएलओ
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:42 AM IST
विज्ञापन
जूनियर हाईस्कूल में एसआईआर और फार्म छह की जानकारी लेते रोल प्रेक्षक कमिश्नर बस्ती मंडल-स्रोत स
विज्ञापन
संतकबीरनगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रोल प्रेक्षक एवं मंडलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह व डीएम आलोक कुमार ने रविवार को विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के आलेख्य के प्रकाशन के बाद छूटे एवं पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा मतदाता सूची को परिष्कृत बनाए के बारे में जानकारी ली। साथ ही विभिन्न बूथों पर बीएलओ द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावलियों को पढ़कर सुनाए जाने को देखा। बीएलओ को निर्देश दिया कि एसआईआर की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दें।
बूथों के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त व डीएम ने आलेख्य निर्वाचन नामावली को पढ़कर सुनाए जाने के विशेष अभियान दिवस पर जूनियर हाई स्कूल खलीलाबाद के बूथ संख्या 401, 402, 403, 404, 405 एवं 406 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रोल प्रेक्षक द्वारा उपस्थित बीएलओ से फार्म-6 प्राप्त होने की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर आंकड़ेवार जानकारी लेते हुए प्रगति एवं गुणवत्ता की जांच की।
इसी क्रम में उन्होंने प्राथमिक विद्यालय नैनीडीहा के बूथ संख्या 380, प्राथमिक विद्यालय सियारासांथा के बूथ संख्या 375 व 376, प्राथमिक विद्यालय तामा के बूथ संख्या 509 व 510, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाथनगर के बूथ संख्या 89, 90, 91,92 व 93, प्राथमिक विद्यालय के मुखलिसपुर बूथ संख्या 183,183 व 185, उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रजापतिपुर के बूथ संख्या 347 व 348, प्राथमिक विद्यालय बनियाबारी के बूथ संख्या 388 का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उपस्थित बीएलओ से फार्म-6 प्राप्त होने की स्थिति व नाम आदि में संशोधन से सम्बंधित विभिन्न आवेदन प्राप्त होने आदि की बूथवार जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त एवं डीएम द्वारा प्रत्यके बूथों पर बीएलओ के उपस्थिति आदि की जांच करते हुए मतदाताओं को सूची पढ़कर सुनाने का निर्देश दिया तथा बूथों पर बीएलओ को प्राप्त दावा व आपत्ति की जानकारी ली।
Trending Videos
बूथों के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त व डीएम ने आलेख्य निर्वाचन नामावली को पढ़कर सुनाए जाने के विशेष अभियान दिवस पर जूनियर हाई स्कूल खलीलाबाद के बूथ संख्या 401, 402, 403, 404, 405 एवं 406 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रोल प्रेक्षक द्वारा उपस्थित बीएलओ से फार्म-6 प्राप्त होने की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर आंकड़ेवार जानकारी लेते हुए प्रगति एवं गुणवत्ता की जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी क्रम में उन्होंने प्राथमिक विद्यालय नैनीडीहा के बूथ संख्या 380, प्राथमिक विद्यालय सियारासांथा के बूथ संख्या 375 व 376, प्राथमिक विद्यालय तामा के बूथ संख्या 509 व 510, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाथनगर के बूथ संख्या 89, 90, 91,92 व 93, प्राथमिक विद्यालय के मुखलिसपुर बूथ संख्या 183,183 व 185, उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रजापतिपुर के बूथ संख्या 347 व 348, प्राथमिक विद्यालय बनियाबारी के बूथ संख्या 388 का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उपस्थित बीएलओ से फार्म-6 प्राप्त होने की स्थिति व नाम आदि में संशोधन से सम्बंधित विभिन्न आवेदन प्राप्त होने आदि की बूथवार जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त एवं डीएम द्वारा प्रत्यके बूथों पर बीएलओ के उपस्थिति आदि की जांच करते हुए मतदाताओं को सूची पढ़कर सुनाने का निर्देश दिया तथा बूथों पर बीएलओ को प्राप्त दावा व आपत्ति की जानकारी ली।
