{"_id":"696d4023b99f06ee53068e0f","slug":"names-of-one-lakh-voters-registered-in-the-list-of-other-districts-will-be-deleted-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-144639-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: दूसरे जिले की सूची में दर्ज एक लाख मतदाताओं के कटेंगे नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: दूसरे जिले की सूची में दर्ज एक लाख मतदाताओं के कटेंगे नाम
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सेमरियावां। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मतदाता सूची शुद्ध करने का अभियान चल रहा है। अंतिम प्रकाशन की तिथि भी घोषित कर दी गई है। इससे पहले मतदाता सूची में ऐसे नामों को हटाया जाएगा जो दो स्थानों अथवा दो जिलों की वोटर लिस्ट में दर्ज हैं। बताया जाता है कि आयोग ने करीब एक लाख ऐसे मतदाता चिह्नित किए हैं, जिनका नाम जनपद के साथ-साथ अन्य जनपदों की मतदाता सूची में दर्ज है। इसी बात को लेकर बूथ लेबल अधिकारी सत्यापन का कार्य कर रहे हैं।
निर्वाचन कार्यालय ने व्यापक सत्यापन अभियान की तैयारी की है। बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। सत्यापन के दौरान मतदाता का वास्तविक निवास, मृत्यु, स्थानांतरण और नाम की दोहरी प्रविष्टि जैसे बिंदुओं की जांच की जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर अंतिम रूप से मतदाता सूची में संशोधन किया जाएगा।
सेमरियावां ब्लाॅक में 113 ग्राम पंचायतें हैं। 113 पंचायतों में 316 मतदेय स्थल पर 124 बीएलओ बनाए गए हैं। इसके अलावा 18 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए विशेष सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर सूची को सही कर रहे हैं। ग्राम प्रधान, जिला व क्षेत्र पंचायत सदस्य के दावेदार भी इसको लेकर सक्रिय हैं।
0
28 मार्च को होगा अंतिम प्रकाशन
जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचक नामावलियों की वृहद पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। अंतिम सूची का प्रकाशन 28 मार्च को होना है। डीएम के निर्देशन में दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 20 फरवरी तक किया जाएगा। लोग 20 फरवरी तक हस्त लिखित पांडुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
0
सत्यापन के दौरान निवास संबंधी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जिस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। न ही इसका विरोध होना चाहिए। दोहरी प्रवृष्टि पाए जाने पर नियमानुसार नाम हटा दिया जाएगा। इससे फर्जी मतदान पर रोक लगेगी और लोकतंत्र मजबूत होगा। लोग इसमें सहयोग करें, जिससे समय से यह कार्य पूरा किया जा सके। -राधेश्याम चौधरी, एडीओ पंचायत सेमरियावां
Trending Videos
निर्वाचन कार्यालय ने व्यापक सत्यापन अभियान की तैयारी की है। बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। सत्यापन के दौरान मतदाता का वास्तविक निवास, मृत्यु, स्थानांतरण और नाम की दोहरी प्रविष्टि जैसे बिंदुओं की जांच की जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर अंतिम रूप से मतदाता सूची में संशोधन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेमरियावां ब्लाॅक में 113 ग्राम पंचायतें हैं। 113 पंचायतों में 316 मतदेय स्थल पर 124 बीएलओ बनाए गए हैं। इसके अलावा 18 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए विशेष सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर सूची को सही कर रहे हैं। ग्राम प्रधान, जिला व क्षेत्र पंचायत सदस्य के दावेदार भी इसको लेकर सक्रिय हैं।
0
28 मार्च को होगा अंतिम प्रकाशन
जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचक नामावलियों की वृहद पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। अंतिम सूची का प्रकाशन 28 मार्च को होना है। डीएम के निर्देशन में दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 20 फरवरी तक किया जाएगा। लोग 20 फरवरी तक हस्त लिखित पांडुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
0
सत्यापन के दौरान निवास संबंधी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जिस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। न ही इसका विरोध होना चाहिए। दोहरी प्रवृष्टि पाए जाने पर नियमानुसार नाम हटा दिया जाएगा। इससे फर्जी मतदान पर रोक लगेगी और लोकतंत्र मजबूत होगा। लोग इसमें सहयोग करें, जिससे समय से यह कार्य पूरा किया जा सके। -राधेश्याम चौधरी, एडीओ पंचायत सेमरियावां
