{"_id":"696d3f9a6476ac26ca0e3d15","slug":"the-body-of-the-driver-was-found-in-suspicious-circumstances-in-the-cabin-of-the-truck-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-144608-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: ट्रक की केबिन में संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: ट्रक की केबिन में संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:46 AM IST
विज्ञापन
मृतक चालक विश्वकेतु उर्फ सुधीर सिंह का फाइल फोटो
विज्ञापन
धनघटा। महुली थाना क्षेत्र के मुखलिसपुर पुल के समीप स्थित ढाबे के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रक की केबिन में संदिग्ध परिस्थितियों में चालक का शव मिला। मऊ जिले के सराय लखनसी थाना क्षेत्र के ग्राम सहजदपुर निवासी ट्रक चालक विश्वकेतु उर्फ सुधीर सिंह को रविवार की भोर में साथी उसे जगाने पहुंचे तो वह मृत पाया गया। एंबुलेंस से शव को सीएचसी नाथनगर ले गए। पुलिस को सूचना दे दी गई। लेकिन, काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची। साथी शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कह रहे हैं। मृतक चालक के गले के बाईं तरफ तरफ निशान दिख रहा था। लेकिन उसे ईयरफोन का तार होने की बात कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार मऊ जिले के ग्राम सहजदपुर थाना सराय लखनसी निवासी ट्रक चालक विश्वकेतु उर्फ सुधीर सिंह (40) पुत्र स्वर्गीय राम आसरे सिंह कई साल से बड़गो के निकट जंगल उन में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से हैंसर क्षेत्र में सरकारी अनाज पहुंचाने का काम करता था। शनिवार को वह एफसीआई गोदाम से ट्रक लेकर हैंसर क्षेत्र में पहुंचा। अनाज उतारने के बाद ट्रक लेकर देर शाम मुखलिसपुर पुल के निकट एक ढाबा पर रुक गया।
साथी मुकेश ने बताया कि वह गोरखपुर से करीब शाम आठ बजे विश्वकेतु उर्फ सुधीर सिंह से फोन किया था। उसने बताया कि वह खाना खा रहा है। इसके बाद ट्रक में सो जाएगा। दूसरे ट्रक का चालक अरविंद सिंह रविवार भोर में जब विश्वकेतु उर्फ सुधीर सिंह को ट्रक में जगाने पहुंचा। हिलाया डुलाया लेकिन, कोई गतिविधि नहीं हुई तो एंबुलेंस से सीएचसी नाथनगर लेकर पहुंचा। डॉक्टर ने विश्वकेतु उर्फ सुधीर सिंह की मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस को सूचना दी गईं। लेकिन मौनी अमावस्या के चलते काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची। मृतक के साथी हार्ट अटैक या अन्य किसी कारण से मौत होने की आशंका जता रहे हैं।
मृतक की पत्नी प्रतिमा सिंह को मोबाइल फोन से सूचना दे दी गई है। मृतक के दो लड़की और एक लड़का है। चालक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ज्ञात हो सकेगा। एसओ रजनीश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। यदि कोई प्रार्थना पत्र मिलता है तो जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मऊ जिले के ग्राम सहजदपुर थाना सराय लखनसी निवासी ट्रक चालक विश्वकेतु उर्फ सुधीर सिंह (40) पुत्र स्वर्गीय राम आसरे सिंह कई साल से बड़गो के निकट जंगल उन में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से हैंसर क्षेत्र में सरकारी अनाज पहुंचाने का काम करता था। शनिवार को वह एफसीआई गोदाम से ट्रक लेकर हैंसर क्षेत्र में पहुंचा। अनाज उतारने के बाद ट्रक लेकर देर शाम मुखलिसपुर पुल के निकट एक ढाबा पर रुक गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथी मुकेश ने बताया कि वह गोरखपुर से करीब शाम आठ बजे विश्वकेतु उर्फ सुधीर सिंह से फोन किया था। उसने बताया कि वह खाना खा रहा है। इसके बाद ट्रक में सो जाएगा। दूसरे ट्रक का चालक अरविंद सिंह रविवार भोर में जब विश्वकेतु उर्फ सुधीर सिंह को ट्रक में जगाने पहुंचा। हिलाया डुलाया लेकिन, कोई गतिविधि नहीं हुई तो एंबुलेंस से सीएचसी नाथनगर लेकर पहुंचा। डॉक्टर ने विश्वकेतु उर्फ सुधीर सिंह की मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस को सूचना दी गईं। लेकिन मौनी अमावस्या के चलते काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची। मृतक के साथी हार्ट अटैक या अन्य किसी कारण से मौत होने की आशंका जता रहे हैं।
मृतक की पत्नी प्रतिमा सिंह को मोबाइल फोन से सूचना दे दी गई है। मृतक के दो लड़की और एक लड़का है। चालक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ज्ञात हो सकेगा। एसओ रजनीश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। यदि कोई प्रार्थना पत्र मिलता है तो जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मृतक चालक विश्वकेतु उर्फ सुधीर सिंह का फाइल फोटो
