{"_id":"691e2bdde3d8f139a001368f","slug":"commendation-letters-given-to-63-policemen-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-141553-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: 63 पुलिसकर्मियों को दिया प्रशस्ति पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: 63 पुलिसकर्मियों को दिया प्रशस्ति पत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संतकबीरनगर। एसपी संदीप कुमार मीना ने बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी की। कॉप आफ द मंथ चुने गए 63 पुलिस कर्मियों को एसपी ने प्रशस्ति पत्र दिया।
एसपी ने आपराधिक घटनाओं व पंजीकृत अभियोगों तथा लंबित विवेचनाओं का हाल जाना। विवेचना समयबद्ध रूप से गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण तथा वांछितों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए। महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा। अभ्यस्त अपराधियों को चिह्नित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर की कार्रवाई करने के आदेश दिए। गंभीर अपराधों के अभियोगों में पैरवी कर आरोपियों को अधिक से अधिक सजा दिलाने पर जोर दिया। जनशिकायतों के त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए कहा। अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई, थानों पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल के विधिक निस्तारण की बात कही।
आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थान, प्रतिष्ठान, गांव आदि में लोगों से संपर्क स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा।
अच्छा काम करने वाले थाना, कार्यालय व विभिन्न शाखा एवं सेल में तैनात रीडर राम आशीष यादव, कोतवाल पंकज कुमार पाण्डेय, एसओ दुधारा अरविन्द शर्मा, एसओ धनघटा जयप्रकाश दूबे, एसओ महुली रजनीश राय, एसओ मेंहदावल सुरेन्द्र कुमार सिंह, एसओ बखिरा सतीश कुमार सिंह, एसओ बेलहरकला अनिल कुमार, एसओ महिला थाना पूनम मौर्या, निरीक्षक गोपनीय कार्यालय अविनाश प्रताप सिंह, पीआरओ दुर्गेश पाण्डेय, कार्यालय प्रधान लिपिक में कार्यरत हिमांशु सिंह सहित 63 अन्य अधिकारी व कर्मचारी को टॉप ऑफ मंथ चुनकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गोष्ठी के दौरान एएसपी सुशील कुमार सिंह, समस्त सीओ समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।ज
Trending Videos
एसपी ने आपराधिक घटनाओं व पंजीकृत अभियोगों तथा लंबित विवेचनाओं का हाल जाना। विवेचना समयबद्ध रूप से गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण तथा वांछितों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए। महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा। अभ्यस्त अपराधियों को चिह्नित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर की कार्रवाई करने के आदेश दिए। गंभीर अपराधों के अभियोगों में पैरवी कर आरोपियों को अधिक से अधिक सजा दिलाने पर जोर दिया। जनशिकायतों के त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए कहा। अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई, थानों पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल के विधिक निस्तारण की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थान, प्रतिष्ठान, गांव आदि में लोगों से संपर्क स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा।
अच्छा काम करने वाले थाना, कार्यालय व विभिन्न शाखा एवं सेल में तैनात रीडर राम आशीष यादव, कोतवाल पंकज कुमार पाण्डेय, एसओ दुधारा अरविन्द शर्मा, एसओ धनघटा जयप्रकाश दूबे, एसओ महुली रजनीश राय, एसओ मेंहदावल सुरेन्द्र कुमार सिंह, एसओ बखिरा सतीश कुमार सिंह, एसओ बेलहरकला अनिल कुमार, एसओ महिला थाना पूनम मौर्या, निरीक्षक गोपनीय कार्यालय अविनाश प्रताप सिंह, पीआरओ दुर्गेश पाण्डेय, कार्यालय प्रधान लिपिक में कार्यरत हिमांशु सिंह सहित 63 अन्य अधिकारी व कर्मचारी को टॉप ऑफ मंथ चुनकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गोष्ठी के दौरान एएसपी सुशील कुमार सिंह, समस्त सीओ समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।ज