{"_id":"691e2d1f0cc472a0de081eee","slug":"the-general-manager-inspected-the-quality-of-works-under-the-amrit-bharat-yojana-khalilabad-news-c-209-1-kld1004-141573-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: महाप्रबंधक ने अमृत भारत योजना के कार्याें की गुणवत्ता जांची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: महाप्रबंधक ने अमृत भारत योजना के कार्याें की गुणवत्ता जांची
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:18 AM IST
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन पर नई पटरी की जांच करते पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक-संवाद
विज्ञापन
संतकबीरनगर। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने बुधवार को जिले के मगहर, खलीलाबाद और चुरेब रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्याें की गुणवत्ता की जांच की। लेआउट से निर्माण कार्यों का मिलान किया। करीब 45 मिनट रहे महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने यात्री सुविधाओं के साथ ही गहन संरक्षा का भी निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक बोरवणकर अपनी स्पेशल ट्रेन से पहले मगहर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत 6 करोड़ की लागत से हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रस्तावित ले-आउट व निर्माण कार्यों को बारीकी से देखा तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद वह खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने त्रिपाठी मार्केट रेलवे क्राॅसिंग पर उतरकर वहां की व्यवस्था को देखा तथा रेलवे लाइन के ज्वाइंट का निरीक्षण किया।
खलीलाबाद में स्टेशन पुनर्विकास, दिव्यांग-अनुकूल शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, प्रतीक्षालय व यार्ड का निरीक्षण किया। इस स्टेशन का पुनर्विकास 10 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने यात्रियों के लिए बनाए गए लाउंज को भी देखा। वहीं रेलवे पटरी के ज्वाइंट और गैपिंग का भी जायजा लिया। चुरेब और खलीलाबाद के बीच मेजर ब्रिज संख्या-238 की संरक्षा जांच की तथा इसके संबंध में अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म व सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लिया।
यह निरीक्षण रेल संरक्षा, यात्री सुविधा और आधुनिकीकरण की दिशा में चल रहे कार्यों को ध्यान में रखते हुए किया गया।
इस दौरान उनके साथ प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी सहित सभी शीर्ष अधिकारी और लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के अलावा स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
Trending Videos
महाप्रबंधक बोरवणकर अपनी स्पेशल ट्रेन से पहले मगहर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत 6 करोड़ की लागत से हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रस्तावित ले-आउट व निर्माण कार्यों को बारीकी से देखा तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद वह खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने त्रिपाठी मार्केट रेलवे क्राॅसिंग पर उतरकर वहां की व्यवस्था को देखा तथा रेलवे लाइन के ज्वाइंट का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
खलीलाबाद में स्टेशन पुनर्विकास, दिव्यांग-अनुकूल शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, प्रतीक्षालय व यार्ड का निरीक्षण किया। इस स्टेशन का पुनर्विकास 10 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने यात्रियों के लिए बनाए गए लाउंज को भी देखा। वहीं रेलवे पटरी के ज्वाइंट और गैपिंग का भी जायजा लिया। चुरेब और खलीलाबाद के बीच मेजर ब्रिज संख्या-238 की संरक्षा जांच की तथा इसके संबंध में अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म व सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लिया।
यह निरीक्षण रेल संरक्षा, यात्री सुविधा और आधुनिकीकरण की दिशा में चल रहे कार्यों को ध्यान में रखते हुए किया गया।
इस दौरान उनके साथ प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी सहित सभी शीर्ष अधिकारी और लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के अलावा स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

रेलवे स्टेशन पर नई पटरी की जांच करते पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक-संवाद

रेलवे स्टेशन पर नई पटरी की जांच करते पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक-संवाद