{"_id":"691e2e160f4b420ecf03808c","slug":"two-brothers-riding-a-bike-died-after-being-hit-by-a-bolero-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-141561-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार सगे भाइयों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार सगे भाइयों की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:22 AM IST
विज्ञापन
सिकरीगंज के रौहारी निवासी मृतक दीपक की फाइल फोटो
विज्ञापन
धनघटा(संतकबीरनगर)। धनघटा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी हैंसर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सुनकर सीएचसी हैंसर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हादसे में शामिल वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात धनघटा थाना क्षेत्र के बंतवार में विश्वनाथ के घर लड़की की शादी थी। गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रौहारी से बरात आई थी। बरात में रौहारी गांव के सगे भाई 23 वर्षीय विनोद, 20 वर्षीय दीपक पुत्र जीयन भी बाइक से आए थे। दोनों भाई भोजन कर बाइक से रात में घर लौट रहे थे। मुंडेरा शुक्ल व बंसवारी गांव के बीच राम जानकी मार्ग पर सिकरीगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। बाइक पर बैठे दोनों भाई सड़क किनारे गिर पड़े। इस बीच बोलरो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।
गश्त पर निकली पीआरवी पुलिस ने दोनों को सीएचसी हैंसर पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। कुछ देर बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में चीख-पुकार मच गई। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश दूबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Trending Videos
मौत की खबर सुनकर सीएचसी हैंसर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हादसे में शामिल वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात धनघटा थाना क्षेत्र के बंतवार में विश्वनाथ के घर लड़की की शादी थी। गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रौहारी से बरात आई थी। बरात में रौहारी गांव के सगे भाई 23 वर्षीय विनोद, 20 वर्षीय दीपक पुत्र जीयन भी बाइक से आए थे। दोनों भाई भोजन कर बाइक से रात में घर लौट रहे थे। मुंडेरा शुक्ल व बंसवारी गांव के बीच राम जानकी मार्ग पर सिकरीगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। बाइक पर बैठे दोनों भाई सड़क किनारे गिर पड़े। इस बीच बोलरो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।
गश्त पर निकली पीआरवी पुलिस ने दोनों को सीएचसी हैंसर पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। कुछ देर बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में चीख-पुकार मच गई। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश दूबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सिकरीगंज के रौहारी निवासी मृतक दीपक की फाइल फोटो

सिकरीगंज के रौहारी निवासी मृतक दीपक की फाइल फोटो