{"_id":"686575f66c673f9fed055683","slug":"electricity-workers-will-go-on-nationwide-strike-on-the-9th-khalilabad-news-c-209-1-sgkp1039-134960-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: नौ को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे बिजली कर्मचारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: नौ को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे बिजली कर्मचारी
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन

अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन करते बिजली कर्मी

संतकबीरनगर। विद्युत निगमों के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने बुधवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद धरना दिया। इस दौरान बिजली कर्मियों ने निजीकरण का फैसला वापस लेने की मांग किया। इसके साथ ही नौ जुलाई को राष्ट्र व्यापी हड़ताल का आह्वान किया।
धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए इंजीनियर मुकेश गुप्ता ने कहा कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन झूठे आंकड़ों के आधार पर निजीकरण की साजिश रच रहा है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन और धरना के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि निजीकरण का फैसला तत्काल वापस लिया जाए। ऐसा न होने पर नौ जुलाई को राष्ट्र व्यापी हड़ताल की जाएगी।
संगठन के पदाधिकारी अमित सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और शासन के कुछ बड़े अधिकारियों की कुछ चुनिंदा निजी घरानों के साथ मिली भगत है। निजीकरण होने के बाद यहां के उपभोक्ताओं की सब्सिडी समाप्त हो जाएगी और उपभोक्ताओं को 10 से 12 रुपये प्रति यूनिट की दर पर बिजली खरीदनी पड़ेगी।
इस दौरान इंजीनियर राजेश कुमार, मेराज अहमद, वागीश कुमार गुप्ता, केएन शुक्ला, केएल यादव, अभय सिंह, धनंजय सिंह, चंद्रभूषण, दिलीप सिंह, शैलेंद्र यादव, राघवेन्द्र सिंह, सुनील कुमार प्रजापति, नारायण चंद्र दिलीप कुमार, श्रवण प्रजापति, धीरेंद्र यादव, रमेश प्रजापति, अजय चौरसिया आदि माैजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए इंजीनियर मुकेश गुप्ता ने कहा कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन झूठे आंकड़ों के आधार पर निजीकरण की साजिश रच रहा है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन और धरना के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि निजीकरण का फैसला तत्काल वापस लिया जाए। ऐसा न होने पर नौ जुलाई को राष्ट्र व्यापी हड़ताल की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
संगठन के पदाधिकारी अमित सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और शासन के कुछ बड़े अधिकारियों की कुछ चुनिंदा निजी घरानों के साथ मिली भगत है। निजीकरण होने के बाद यहां के उपभोक्ताओं की सब्सिडी समाप्त हो जाएगी और उपभोक्ताओं को 10 से 12 रुपये प्रति यूनिट की दर पर बिजली खरीदनी पड़ेगी।
इस दौरान इंजीनियर राजेश कुमार, मेराज अहमद, वागीश कुमार गुप्ता, केएन शुक्ला, केएल यादव, अभय सिंह, धनंजय सिंह, चंद्रभूषण, दिलीप सिंह, शैलेंद्र यादव, राघवेन्द्र सिंह, सुनील कुमार प्रजापति, नारायण चंद्र दिलीप कुमार, श्रवण प्रजापति, धीरेंद्र यादव, रमेश प्रजापति, अजय चौरसिया आदि माैजूद रहे।