{"_id":"6865760e816ac78d36030107","slug":"the-case-of-theft-of-rs-318-lakh-from-the-trunk-turned-out-to-be-false-khalilabad-news-c-209-1-kld1004-134983-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: झूठा निकला डिक्की से 3.18 लाख चोरी होने का मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: झूठा निकला डिक्की से 3.18 लाख चोरी होने का मामला
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन


मेंहदावल। नगर क्षेत्र में मंगलवार को बाइक की डिक्की से 3.18 रुपये गायब होने की सूचना देने वाले प्राइवेट संस्था के कर्मी का दावा पुलिस की जांच में गलत मिला है। रुपये चोरी होने का आरोप लगाने वाले ने थाने में माफीनामा देकर अपनी गलती स्वीकारी। नटवा गांव के निवासी सत्यदेव ने मंगलवार को यह आरोप लगाया कि उसकी डिग्गी से 3.18 लाख रुपये चुरा लिए गए हैं। सीसीटीवी खंगाले जाने के बाद पुलिस को सत्यदेव का दावा शुरू से संदिग्ध प्रतीत हो रहा था।
पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो बुधवार की रात आरोप लगाने वाला अपने बयान से पलट गया। प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल सतीश कुमार सिंह ने कहा कि पैसा हड़पने के लिए युवक ने साजिश रची थी। उसने माफीनामा दिया है। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो बुधवार की रात आरोप लगाने वाला अपने बयान से पलट गया। प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल सतीश कुमार सिंह ने कहा कि पैसा हड़पने के लिए युवक ने साजिश रची थी। उसने माफीनामा दिया है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन