{"_id":"6865779dbb317f291407ef05","slug":"five-miscreants-arrested-in-an-encounter-in-belhar-two-injured-khalilabad-news-c-209-1-kld1004-134967-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: बेलहर में पांच बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो को लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: बेलहर में पांच बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो को लगी गोली
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन

मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश।

संतकबीरनगर। बेलहर थानाक्षेत्र में बुधवार की भोर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अंतरजनपदीय पांच बदमाशों को दबोचा लिया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है।
इनमें से एक आजमगढ़, दो सुल्तानपुर और दो बदमाश जौनपुर जनपद के हैं। वे गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, अयोध्या और वाराणसी मंडल में घूम-घूम कर वारदात को अंजाम देते थे। इनके पास से बोलेरो, पिकअप, कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है।
जानकारी देते हुए एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि कोतवाली खलीलाबाद, बेलहरकला और एसओजी तथा सर्विलांस की टीम एएसपी सुशील कुमार सिंह तथा सीओ सर्वदवन सिंह के निर्देशन में अपराधियों की सुरागकशी में लगी थी। बेलहर थानाक्षेत्र के गोइठहा बाजार से रमवापुर सरकारी जाने वाले तिराहे के पास टीम को दो चार पहिया वाहन आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायारिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि तीन ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इनसे एक बोलेरो, एक पिकअप, सात चोरी की बकरियां, दो तमंचा, दो कारतूस, दो खोखा, चार मोबाइल और 2010 रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बोलेरो बेलहरकला थानाक्षेत्र के जंगल बेलहर से जबकि पिकअप मऊ जिले से चुराया था। घायल दो बदमाशों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
इनमें से एक आजमगढ़, दो सुल्तानपुर और दो बदमाश जौनपुर जनपद के हैं। वे गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, अयोध्या और वाराणसी मंडल में घूम-घूम कर वारदात को अंजाम देते थे। इनके पास से बोलेरो, पिकअप, कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी देते हुए एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि कोतवाली खलीलाबाद, बेलहरकला और एसओजी तथा सर्विलांस की टीम एएसपी सुशील कुमार सिंह तथा सीओ सर्वदवन सिंह के निर्देशन में अपराधियों की सुरागकशी में लगी थी। बेलहर थानाक्षेत्र के गोइठहा बाजार से रमवापुर सरकारी जाने वाले तिराहे के पास टीम को दो चार पहिया वाहन आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायारिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि तीन ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इनसे एक बोलेरो, एक पिकअप, सात चोरी की बकरियां, दो तमंचा, दो कारतूस, दो खोखा, चार मोबाइल और 2010 रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बोलेरो बेलहरकला थानाक्षेत्र के जंगल बेलहर से जबकि पिकअप मऊ जिले से चुराया था। घायल दो बदमाशों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।