{"_id":"697bbe6e57bdf7058706e255","slug":"kotedar-was-black-marketing-grains-report-filed-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-145170-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: कोटेदार कर रहा था अनाज की कालाबाजारी, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: कोटेदार कर रहा था अनाज की कालाबाजारी, रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संतकबीरनगर। महुली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुबखरी का कोटेदार अनाज की कालाबाजारी कर रहा था। पूर्ति निरीक्षक की जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद नोटिस जारी किया गया। उसके बाद भी कोटेदार ने कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया। सत्यापन के लिए कोई कागजात भी नहीं दिया। पूर्ति निरीक्षक सौरभ कुमार गोस्वामी की तहरीर पर महुली पुलिस ने कोटेदार मनीष चौहान के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पूर्ति निरीक्षक सौरभ कुमार गोस्वामी ने 6, 9 व 14 जनवरी को विकास खंड नाथनगर के ग्राम पंचायत सुबखरी स्थित उचित दर विक्रेता मनीष चौहान के दुकान का निरीक्षण किया। छह जनवरी को स्टाॅक सत्यापन के लिए पूर्ति निरीक्षक पहुंचे तो कोटेदार दुकान पर नहीं मिले। फोन करने पर आए। दुकान पर रेट लिस्ट नहीं पाई गई। साथ ही विक्रेता के पास कार्ड धारकों की सूची भी नहीं मिली। उचित दर दुकान से संबंधित रजिस्टर, निरीक्षण व शिकायत पुस्तिका के बारे में पूछताछ पर विक्रेता ने बताया कि स्टाॅक रजिस्टर नहीं बना है। दुकान पर आवंटित आवश्यक वस्तुओं का सत्यापन भी नहीं कराने की जानकारी दी। सत्यापन में भी अनाज काफी कम पाया गया। लगभग 46 क्विंटल गेहूं, 54 क्विंटल चावल व 9 किलो चीनी कालाबाजारी करके अनुचित लाभ उठाया गया। एसओ महुली रजनीश राय ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर सुबखरी गांव के कोटेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
-
अंगूठा लगवाने के एक माह बाद राशन देने की पुष्टि
ग्रामीणों के बयान में अंगूठा लगाने के एक माह बाद राशन देने की पुष्टि हुई। अंत्योदय कार्ड धारक श्यामवती देवी, राजकुमारी, मीरा देवी, फूलमती, प्रेमा, शांती देवी, सिकंदर आदि के बयान दर्ज किए गए। सभी ने पहले अंगूठा लगवाने और फिर लगभग एक माह बाद राशन देने की जानकारी दिया। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक रामतीरथ, भगवती, सविता देवी के बयान में भी कोटेदार पर राशन गबन करने की पुष्टि हुई।
-
विकास खंड नाथनगर के सुबखरी ग्राम पंचायत के उचित दर विक्रेता दुकानदार मनीष चौहान के दुकान का निरीक्षण किया गया। जांच में काफी खामियां पाई गईं। उसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर कोटेदार के खिलाफ महुली थाना पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। -सौरभ कुमार गोस्वामी, पूर्ति निरीक्षक
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, पूर्ति निरीक्षक सौरभ कुमार गोस्वामी ने 6, 9 व 14 जनवरी को विकास खंड नाथनगर के ग्राम पंचायत सुबखरी स्थित उचित दर विक्रेता मनीष चौहान के दुकान का निरीक्षण किया। छह जनवरी को स्टाॅक सत्यापन के लिए पूर्ति निरीक्षक पहुंचे तो कोटेदार दुकान पर नहीं मिले। फोन करने पर आए। दुकान पर रेट लिस्ट नहीं पाई गई। साथ ही विक्रेता के पास कार्ड धारकों की सूची भी नहीं मिली। उचित दर दुकान से संबंधित रजिस्टर, निरीक्षण व शिकायत पुस्तिका के बारे में पूछताछ पर विक्रेता ने बताया कि स्टाॅक रजिस्टर नहीं बना है। दुकान पर आवंटित आवश्यक वस्तुओं का सत्यापन भी नहीं कराने की जानकारी दी। सत्यापन में भी अनाज काफी कम पाया गया। लगभग 46 क्विंटल गेहूं, 54 क्विंटल चावल व 9 किलो चीनी कालाबाजारी करके अनुचित लाभ उठाया गया। एसओ महुली रजनीश राय ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर सुबखरी गांव के कोटेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
-
अंगूठा लगवाने के एक माह बाद राशन देने की पुष्टि
ग्रामीणों के बयान में अंगूठा लगाने के एक माह बाद राशन देने की पुष्टि हुई। अंत्योदय कार्ड धारक श्यामवती देवी, राजकुमारी, मीरा देवी, फूलमती, प्रेमा, शांती देवी, सिकंदर आदि के बयान दर्ज किए गए। सभी ने पहले अंगूठा लगवाने और फिर लगभग एक माह बाद राशन देने की जानकारी दिया। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक रामतीरथ, भगवती, सविता देवी के बयान में भी कोटेदार पर राशन गबन करने की पुष्टि हुई।
-
विकास खंड नाथनगर के सुबखरी ग्राम पंचायत के उचित दर विक्रेता दुकानदार मनीष चौहान के दुकान का निरीक्षण किया गया। जांच में काफी खामियां पाई गईं। उसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर कोटेदार के खिलाफ महुली थाना पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। -सौरभ कुमार गोस्वामी, पूर्ति निरीक्षक
