सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sant Kabir Nagar News ›   Strategy made for the padyatra on the birth anniversary of Sardar Patel

Sant Kabir Nagar News: सरदार पटेल की जयंती पर पदयात्रा के लिए बनाई गई रणनीति

संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर Updated Wed, 29 Oct 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
Strategy made for the padyatra on the birth anniversary of Sardar Patel
विज्ञापन
संतकबीरनगर। डीएम आलोक कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती को रन-फॉर-यूनिटी की तैयारियों को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें 31 अक्तूबर को पद यात्रा निकालने की रणनीति तय की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है।

डीएम ने बताया कि सरदार बल्लभभाई पटेल की जयन्ती 31 अक्तूबर के अवसर पर जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पद-यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ स्वच्छता अभियान, सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की जाएंगी। जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जाने वाली पद-यात्राओं से संबंधित की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पदयात्रा के दौरान ट्रैफिक जाम आदि की समस्या न हो, इसे पहले से ही सुनिश्चित कर लिया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

पदयात्रा में शामिल होने वाले युवाओं, छात्रों व अन्य प्रतिभागियों की सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं की तैयारी पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए। 10 किलोमीटर की पदयात्रा के दौरान बीच में स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था रखी जाए। स्वच्छ पेयजल, मोबाइल शौचालय व एंबुलेंस की भी व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए। उन्होंने कहा कि पदयात्रा में विशेष रूप से युवाओं, एनसीसी व विद्यालयों के बच्चों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
भाजपा जिलाध्यक्ष नीतू सिंह कहा कि इस यात्रा के दौरान हम राष्ट्र की एकता और अखंडता के संबंध में जनता को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत और एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन की दिशा में बहुत प्रभावी ढंग से कार्य कर रहे हैं। यह अभियान उनके विजन को जन-जन तक पहुंचाएगा। इस यात्रा में एनएसएस, एनसीसी और माई भारत से जुड़े युवाओं के साथ-साथ जनपद के युवा शामिल होंगे। बैठक में बताया गया कि जनपद मुख्यालय पर 31 अक्तूबर को सुबह 8 बजे जूनियर हाई स्कूल परिसर से मां समय माता मंदिर तक सरदार बल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान के संबंध में पदयात्रा निकली जाएगी।
बैठक में एडीएम जय प्रकाश, सीडीओ जयकेश त्रिपाठी, हैप्पी राय, एसडीएम खलीलाबाद अरुण कुमार, एसडीएम मेंहदावल संजीव राय, एसडीएम धनघटा डॉ. सुनील कुमार, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, सीमा पांडेय, युवा कल्याण अधिकारी आरपी सिंह, बीएसए अमित कुमार सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आरके पांडेय आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed