{"_id":"697e4638d92646f31b04466f","slug":"the-secretary-embezzled-rs-16-lakh-from-two-committees-in-the-name-of-fertilizer-khalilabad-news-c-209-1-kld1025-145300-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: उवर्रक के नाम सचिव ने दो समितियों से गबन कर लिया 16 लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: उवर्रक के नाम सचिव ने दो समितियों से गबन कर लिया 16 लाख रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
मेंहदावल/संतकबीरनगर। जनपद के दो साधन सहकारी समितियों पर तैनात रहे एक सचिव पर 16 लाख रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है। सहायक विकास अधिकारी बघौली ने इस मामले में बखिरा थाने में संबंधित सचिव के खिलाफ गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई है। बखिरा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
तहरीर में सहायक विकास अधिकारी सहकारिता बघौली जनार्दन यादव ने बताया कि कृष्ण प्रताप सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह निवासी गोरखपुर बौरव्यास एवं सिंघोरवा में साधन सहकारी समिति के सचिव के रूप में तैनात रहे। दोनों केंद्रों पर लगभग 16 लाख 2 हजार रुपये का इनके द्वारा गबन कर लिया गया। जिसमे बौरव्यास समिति से 9,45,901 लाख रुपये जबकि सिंहोरवा समिति से 6,56,991 लाख रुपये शामिल है। उक्त गबन को छिपाने के उद्देश्य से समिति के महत्वपूर्ण अभिलेख, स्टॉक रजिस्टर, उर्वरक वितरण रजिस्टर, कैश बुक, करवाई रजिस्टर, बैंक पासबुक आदि इनके द्वारा गायब कर दिया गया। जिससे तमाम प्रकार की अनियमितता सामने आई है। इस मामले में जांच हुई थी। जिसमे जांच में यह दोषी पाए गए थे। उन्होंने बताया कि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में पूर्व सचिव कृष्ण प्रताप सिंह के खिलाफ बखिरा पुलिस को गबन की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई।
प्रभारी निरीक्षक बखिरा सतीश कुमार सिंह ने बताया कि एडीओ सहकारिता की तहरीर पर पूर्व सचिव कृष्ण प्रताप सिंह पर गबन का प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य संकलन के आधार पर अग्रिम कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Trending Videos
तहरीर में सहायक विकास अधिकारी सहकारिता बघौली जनार्दन यादव ने बताया कि कृष्ण प्रताप सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह निवासी गोरखपुर बौरव्यास एवं सिंघोरवा में साधन सहकारी समिति के सचिव के रूप में तैनात रहे। दोनों केंद्रों पर लगभग 16 लाख 2 हजार रुपये का इनके द्वारा गबन कर लिया गया। जिसमे बौरव्यास समिति से 9,45,901 लाख रुपये जबकि सिंहोरवा समिति से 6,56,991 लाख रुपये शामिल है। उक्त गबन को छिपाने के उद्देश्य से समिति के महत्वपूर्ण अभिलेख, स्टॉक रजिस्टर, उर्वरक वितरण रजिस्टर, कैश बुक, करवाई रजिस्टर, बैंक पासबुक आदि इनके द्वारा गायब कर दिया गया। जिससे तमाम प्रकार की अनियमितता सामने आई है। इस मामले में जांच हुई थी। जिसमे जांच में यह दोषी पाए गए थे। उन्होंने बताया कि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में पूर्व सचिव कृष्ण प्रताप सिंह के खिलाफ बखिरा पुलिस को गबन की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभारी निरीक्षक बखिरा सतीश कुमार सिंह ने बताया कि एडीओ सहकारिता की तहरीर पर पूर्व सचिव कृष्ण प्रताप सिंह पर गबन का प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य संकलन के आधार पर अग्रिम कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
