{"_id":"697bc23928baa96d520cd691","slug":"three-quintals-of-liquor-recovered-in-the-raid-police-destroyed-it-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-145178-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: छापे में तीन क्विंटल लहन बरामद, पुलिस ने कराया नष्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: छापे में तीन क्विंटल लहन बरामद, पुलिस ने कराया नष्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:55 AM IST
विज्ञापन
लोहरैया में अवैध शराब को नष्ट करती आबकारी टीम-स्रोत आबकारी टीम
विज्ञापन
संतकबीरनगर। डीएम आलोक कुमार के निर्देश के पर बृहस्पतिवार को जनपद में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर 3 कुंतल महुआ का लहन नष्ट कराया।
आबकारी निरीक्षक राज किशोर व लोहरैया चौकी प्रभारी आशुतोष मणि त्रिपाठी की संयुक्त टीम ने ग्राम संठी में दबिश दी। संयुक्त टीम ने दबिश के दौरान गांव के सुनसान स्थानों और संभावित ठिकानों की गहन तलाशी ली। दबिश के दौरान अवैध रूप से तैयार किया जा रहा करीब 300 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर बरामद हुआ। आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए बरामद लहन को तत्काल मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जिससे अवैध कच्ची शराब के निर्माण की कोशिश पूरी तरह विफल हो गई। इस अचानक हुई कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके साथ ही अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें अवैध शराब के सेवन से होने वाले सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया। साथ ही यह अपील की गई कि यदि कहीं भी अवैध शराब का निर्माण या बिक्री हो रही हो तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। आबकारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि अब किसी भी कीमत पर गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां पर भी अवैध कच्ची शराब बनने व बिकने की सूचना मिलती है वहां पर तत्काल छापा मारकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
आबकारी निरीक्षक राज किशोर व लोहरैया चौकी प्रभारी आशुतोष मणि त्रिपाठी की संयुक्त टीम ने ग्राम संठी में दबिश दी। संयुक्त टीम ने दबिश के दौरान गांव के सुनसान स्थानों और संभावित ठिकानों की गहन तलाशी ली। दबिश के दौरान अवैध रूप से तैयार किया जा रहा करीब 300 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर बरामद हुआ। आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए बरामद लहन को तत्काल मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जिससे अवैध कच्ची शराब के निर्माण की कोशिश पूरी तरह विफल हो गई। इस अचानक हुई कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके साथ ही अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें अवैध शराब के सेवन से होने वाले सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया। साथ ही यह अपील की गई कि यदि कहीं भी अवैध शराब का निर्माण या बिक्री हो रही हो तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। आबकारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि अब किसी भी कीमत पर गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां पर भी अवैध कच्ची शराब बनने व बिकने की सूचना मिलती है वहां पर तत्काल छापा मारकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
