{"_id":"692609c0244211c9200fa07c","slug":"uproar-over-death-of-pregnant-woman-during-operation-road-blockade-khalilabad-news-c-209-1-skn1001-141852-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sant Kabir Nagar News: ऑॅपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत पर हंगामा, सड़क जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sant Kabir Nagar News: ऑॅपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत पर हंगामा, सड़क जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, संत कबीर नगर
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन
प्रसव के दौरान मृत पिंकी की फाइल फोटो
- फोटो : self
विज्ञापन
संतकबीरनगर। खलीलाबाद शहर के नेदुला से जिला मुख्यालय जाने वाले मार्ग पर स्थित श्रीवंश अस्पताल में मंगलवार को ऑॅपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने शव को अस्पताल के सामने सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया। बाद में पहुंचे पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कार्रवाई के आश्वासन पर परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए प्रशासन को शव सौंपा। चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज होने पर चार घंटे बाद परिजनों ने रास्ता खाली किया।
गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र स्थित झुडिया बाबू गांव निवासी 36 वर्षीय पिंकी पत्नी हरिओम को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन उसे लेकर खलीलाबाद शहर के नेदुला-जिला मुख्यालय मार्ग पर स्थित श्रीवंश अस्पताल पर आए। पति हरिओम का कहना है कि गर्भधारण के बाद से ही पिंकी का इलाज अस्पताल के चिकित्सक की देखरेख में चल रहा था। डिलिवरी की डेट 25 नवंबर को दी गई थी। प्रसव पीड़ा होने पर वह अपनी पत्नी को लेकर सुबह करीब 9 बजे अस्पताल आए। जांच के दौरान सब कुछ सही मिलने पर चिकित्सक ने ऑपरेशन की सलाह दी। इसके बाद पिंकी को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। ऑपरेशन के बाद लड़की पैदा हुई।
उसके बाद अस्पताल कर्मियों ने पत्नी की हालत गंभीर बताकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। एंबुलेंस भी आ गई। एंबुलेंस में ले जाने के दौरान उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। सुबह 11 बजे के करीब पत्नी की मौत के बाद उसके परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। साथ की अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग करने लगे। उन्होंने दोपहर दो बजे के करीब शव को अस्पताल के सामने रखकर मार्ग को जाम कर दिया।
इस बात की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारीगण मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने केस दर्ज करवाने के आश्वासन पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
-
शादी के 18 साल बाद पैदा बच्ची है स्वस्थ
पति हरिओम ने बताया कि उसकी शादी के 18 साल बीत चुके थे। उसकी पत्नी को कोई संतान नहीं हो रही थी। बाद में पत्नी ने गर्भधारण किया और उसे बच्चा पैदा होने वाला था। प्रसव के दौरान बच्ची पैदा हुई है। उसकी हालत स्थिर है तथा बच्ची स्वस्थ है।
-
चिकित्सक व अन्य कर्मियों पर दर्ज किया गया केस
कोतवाली खलीलाबाद के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में महिला के पति हरिओम की तहरीर पर श्रीवंश हास्पिटल के चिकित्सक डॉ शारिक अहमद के साथ ही अस्पताल के अन्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरते जाने से मौत होने का केस दर्ज किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
-
चार घंटे तक आवागमन रहा बाधित, परेशान हुए लोग
इस घटना के बाद परिजन बीच सड़क पर शव रखकर बैठ गए। जिससे आवागमन बाधित हो गया। घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। घटना की जानकारी के बाद मृतका के रिश्तेदार भी वहां पर आ गए। काफी मान-मनौव्वल के बाद भी लोग शव को सड़क से हटाने के लिए राजी नहीं हो रहे थे। इस दौरान तकरीबन चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा और लोग परेशान रहे।
-
घटना की जानकारी हुई है। अस्पताल को सील किया जा रहा है। पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जायेगी। मामले में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगा। -डॉ. रामानुज कन्नौजिया, सीएमओ
-
मौके पर जाकर परिजनों को समझा बुझाकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी कराया गया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाली खलीलाबाद में परिजनों की तहरीर पर चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। -सुशील कुमार सिंह, एएसपी
Trending Videos
गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र स्थित झुडिया बाबू गांव निवासी 36 वर्षीय पिंकी पत्नी हरिओम को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन उसे लेकर खलीलाबाद शहर के नेदुला-जिला मुख्यालय मार्ग पर स्थित श्रीवंश अस्पताल पर आए। पति हरिओम का कहना है कि गर्भधारण के बाद से ही पिंकी का इलाज अस्पताल के चिकित्सक की देखरेख में चल रहा था। डिलिवरी की डेट 25 नवंबर को दी गई थी। प्रसव पीड़ा होने पर वह अपनी पत्नी को लेकर सुबह करीब 9 बजे अस्पताल आए। जांच के दौरान सब कुछ सही मिलने पर चिकित्सक ने ऑपरेशन की सलाह दी। इसके बाद पिंकी को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। ऑपरेशन के बाद लड़की पैदा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके बाद अस्पताल कर्मियों ने पत्नी की हालत गंभीर बताकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। एंबुलेंस भी आ गई। एंबुलेंस में ले जाने के दौरान उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। सुबह 11 बजे के करीब पत्नी की मौत के बाद उसके परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। साथ की अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग करने लगे। उन्होंने दोपहर दो बजे के करीब शव को अस्पताल के सामने रखकर मार्ग को जाम कर दिया।
इस बात की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारीगण मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने केस दर्ज करवाने के आश्वासन पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
-
शादी के 18 साल बाद पैदा बच्ची है स्वस्थ
पति हरिओम ने बताया कि उसकी शादी के 18 साल बीत चुके थे। उसकी पत्नी को कोई संतान नहीं हो रही थी। बाद में पत्नी ने गर्भधारण किया और उसे बच्चा पैदा होने वाला था। प्रसव के दौरान बच्ची पैदा हुई है। उसकी हालत स्थिर है तथा बच्ची स्वस्थ है।
-
चिकित्सक व अन्य कर्मियों पर दर्ज किया गया केस
कोतवाली खलीलाबाद के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में महिला के पति हरिओम की तहरीर पर श्रीवंश हास्पिटल के चिकित्सक डॉ शारिक अहमद के साथ ही अस्पताल के अन्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरते जाने से मौत होने का केस दर्ज किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
-
चार घंटे तक आवागमन रहा बाधित, परेशान हुए लोग
इस घटना के बाद परिजन बीच सड़क पर शव रखकर बैठ गए। जिससे आवागमन बाधित हो गया। घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। घटना की जानकारी के बाद मृतका के रिश्तेदार भी वहां पर आ गए। काफी मान-मनौव्वल के बाद भी लोग शव को सड़क से हटाने के लिए राजी नहीं हो रहे थे। इस दौरान तकरीबन चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा और लोग परेशान रहे।
-
घटना की जानकारी हुई है। अस्पताल को सील किया जा रहा है। पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जायेगी। मामले में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगा। -डॉ. रामानुज कन्नौजिया, सीएमओ
-
मौके पर जाकर परिजनों को समझा बुझाकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी कराया गया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाली खलीलाबाद में परिजनों की तहरीर पर चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। -सुशील कुमार सिंह, एएसपी

प्रसव के दौरान मृत पिंकी की फाइल फोटो- फोटो : self

प्रसव के दौरान मृत पिंकी की फाइल फोटो- फोटो : self

प्रसव के दौरान मृत पिंकी की फाइल फोटो- फोटो : self

प्रसव के दौरान मृत पिंकी की फाइल फोटो- फोटो : self