{"_id":"6975159dd4cad7cd410649c5","slug":"a-policeman-died-in-sambhal-his-family-suspects-foul-play-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-163876-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: संभल में सिपाही की मौत, परिवार वालों ने जताई हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: संभल में सिपाही की मौत, परिवार वालों ने जताई हत्या की आशंका
विज्ञापन
आशीष वर्मा का फाइल फोटो। स्रोत: परिजन
विज्ञापन
कांट (शाहजहांपुर)। अभायन गांव के रहने वाले सिपाही आशीष वर्मा (22) की संभल के गुन्नौर थाने की बैरक में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर संभल पहुंचे परिजनों ने आशीष के शव की हालत को देखकर हत्या की आशंका जताई है। वहां अधिकारियों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सिपाही आशीष वर्मा का शव शुक्रवार की रात करीब 9 बजे बैरक में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना पर उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शनिवार सुबह संभल के लिए रवाना हुए।
मृतक की मां कमला देवी ने बताया कि बेटे का शव जमीन पर बैठी अवस्था में मिला है। बेटे के घुटने मुड़े हुए थे। खिड़की में रस्सी बंधी थी। मोबाइल फोन व चार्जर बैरक में ही था। हालात देख लग रहा है कि बेटे ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि हत्या की गई है। कमला देवी ने बताया कि आशीष के पिता रघुवीर वर्मा यूपी पुलिस में कांस्टेबल थे।
2018 में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था। उनकी जगह पर वर्ष 2023 में बेटे आशीष की नौकरी लगी थी। बताया कि आशीष के दादा इतवारी लाल भी दरोगा के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वहीं, इकलौते बेटे की मौत से कमला देवी का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। आशीष पांच बहनों में इकलौते थे। परिवार की जिम्मेदारियां थीं। वहीं, संभल पुलिस ने हर पहलू पर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Trending Videos
सिपाही आशीष वर्मा का शव शुक्रवार की रात करीब 9 बजे बैरक में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना पर उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शनिवार सुबह संभल के लिए रवाना हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक की मां कमला देवी ने बताया कि बेटे का शव जमीन पर बैठी अवस्था में मिला है। बेटे के घुटने मुड़े हुए थे। खिड़की में रस्सी बंधी थी। मोबाइल फोन व चार्जर बैरक में ही था। हालात देख लग रहा है कि बेटे ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि हत्या की गई है। कमला देवी ने बताया कि आशीष के पिता रघुवीर वर्मा यूपी पुलिस में कांस्टेबल थे।
2018 में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था। उनकी जगह पर वर्ष 2023 में बेटे आशीष की नौकरी लगी थी। बताया कि आशीष के दादा इतवारी लाल भी दरोगा के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वहीं, इकलौते बेटे की मौत से कमला देवी का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। आशीष पांच बहनों में इकलौते थे। परिवार की जिम्मेदारियां थीं। वहीं, संभल पुलिस ने हर पहलू पर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
