{"_id":"697519f32dffc5d64101377a","slug":"a-woman-who-came-to-her-in-laws-house-to-collect-her-belongings-after-the-relationship-broke-down-was-beaten-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-163818-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: संबंध टूटने के बाद सामान लेने ससुराल आई महिला को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: संबंध टूटने के बाद सामान लेने ससुराल आई महिला को पीटा
विज्ञापन
विज्ञापन
तिलहर। पति से अलगाव होने पर ससुराल से अपना सामान लेने आई विवाहिता और साथ गए उसके भाई और मौसी की पिटाई की गई। इस मामले में विवाहिता ने पति ओर सास-ससुर समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अल्हागंज क्षेत्र के गांव धर्मपुर धर्मपुर पड़रिया निवासी गौरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह गत वर्ष 11 मई को तिलहर क्षेत्र के गांव मित्रपुर बरुआ निवासी हरपाल के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल में दहेज के लिए आए दिन उससे मारपीट की जाने लगी। इसे लेकर गत बृहस्पतिवार को मायके और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच पंचायत हुई। इसमें दोनों पक्षों की सहमति से छुटौती का फैसला हुआ।
गौरी के अनुसार पंचायत के दिन ही उसने ससुराल वालों को शादी के समय मिला सामान वापस कर दिया। इसके बाद दिन में करीब दो बजे वह अपने भाई सुरजीत और मौसी नन्ही देवी के साथ अपना सामान लेने ससुराल पहुंची। इसी दौरान पति, ससुर नंदलाल, सास रामा देवी, ननद नन्ही बिटिया और ऋषि पाल ने दहेज का सामान देने से इन्कार कर गाली-गलौज शुरू कर दी।
इसका विरोध करने पर आरोपियों ने डंडों से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में उसके और साथ गए लोगों को चोटें आईं। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
अल्हागंज क्षेत्र के गांव धर्मपुर धर्मपुर पड़रिया निवासी गौरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह गत वर्ष 11 मई को तिलहर क्षेत्र के गांव मित्रपुर बरुआ निवासी हरपाल के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल में दहेज के लिए आए दिन उससे मारपीट की जाने लगी। इसे लेकर गत बृहस्पतिवार को मायके और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच पंचायत हुई। इसमें दोनों पक्षों की सहमति से छुटौती का फैसला हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरी के अनुसार पंचायत के दिन ही उसने ससुराल वालों को शादी के समय मिला सामान वापस कर दिया। इसके बाद दिन में करीब दो बजे वह अपने भाई सुरजीत और मौसी नन्ही देवी के साथ अपना सामान लेने ससुराल पहुंची। इसी दौरान पति, ससुर नंदलाल, सास रामा देवी, ननद नन्ही बिटिया और ऋषि पाल ने दहेज का सामान देने से इन्कार कर गाली-गलौज शुरू कर दी।
इसका विरोध करने पर आरोपियों ने डंडों से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में उसके और साथ गए लोगों को चोटें आईं। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
