{"_id":"69751b1e351dea54300be8af","slug":"farmers-have-threatened-to-lock-stray-animals-inside-schools-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-163840-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: छुट्टा पशुओं को स्कूलों में बंद करने की किसानों ने दी चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: छुट्टा पशुओं को स्कूलों में बंद करने की किसानों ने दी चेतावनी
विज्ञापन
चांदपुर में फसल चर रहे गोवंशीय पशु। संवाद
विज्ञापन
चांदपुर। क्षेत्र में बड़ी संख्या में घूम रहे छुट्टा गोवंशीय पशु तमाम गांवों में फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पकड़ा नहीं जा रहा है। रात में जागकर फसलों की रखवाली कर रहे किसान इससे बेहद नाराज हैं। उन्हाेंने चेतावनी दी है कि छुट्टा पशुओं को गोशालाओं में नहीं भेजे जाने पर उन्हें पकड़कर सरकारी स्कूलों में बंद कर दिया जाएगा।
चांदपुर सहित क्षेत्र के बरगदिया, धनसिंहपुर, चतुरपुर, प्रीतमपुर, हरनाई, बालागंज, केसरपुर, नवादिया, नवाजपुर, बेला, तुलापुर आदि गांवों के खेताें में इस समय गेहूं, सरसों, गन्ने आदि की फसलें तैयार हो रही हैं। तमाम किसानों ने सब्जियां भी बोई हैं। इलाके में घूम रहे छुट्टा पशु दिन हो अथवा रात, किसानों की निगाह बचते ही खेतों में घुसकर फसलों का नुकसान कर रहे हैं।
किसानों का कहना है कि पशुओं के झुंड खेतों में घुसकर कुछ ही देर में पूरी फसल बर्बाद करके कई माह की मेहनत पर पानी फेर देते हैं। बरगदिया गांव के आलोक कुमार शुक्ला, सिंहपुर गांव के प्रदीप कुमार आदि किसानों का कहना है कि जल्द ही छुट्टा पशुओं को गोशालाओं में नहीं भेजा गया, तो वे मजबूर होकर उन्हें सरकारी स्कूलों में बंद करने का कदम उठाएंगे ओर इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
--
छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजने के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही पशुओं को पकड़ने का काम शुरू करा दिया जाएगा।
-धर्मेंद्र अवस्थी, एडीओ पंचायत, विकास खंड खुटार
Trending Videos
चांदपुर सहित क्षेत्र के बरगदिया, धनसिंहपुर, चतुरपुर, प्रीतमपुर, हरनाई, बालागंज, केसरपुर, नवादिया, नवाजपुर, बेला, तुलापुर आदि गांवों के खेताें में इस समय गेहूं, सरसों, गन्ने आदि की फसलें तैयार हो रही हैं। तमाम किसानों ने सब्जियां भी बोई हैं। इलाके में घूम रहे छुट्टा पशु दिन हो अथवा रात, किसानों की निगाह बचते ही खेतों में घुसकर फसलों का नुकसान कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों का कहना है कि पशुओं के झुंड खेतों में घुसकर कुछ ही देर में पूरी फसल बर्बाद करके कई माह की मेहनत पर पानी फेर देते हैं। बरगदिया गांव के आलोक कुमार शुक्ला, सिंहपुर गांव के प्रदीप कुमार आदि किसानों का कहना है कि जल्द ही छुट्टा पशुओं को गोशालाओं में नहीं भेजा गया, तो वे मजबूर होकर उन्हें सरकारी स्कूलों में बंद करने का कदम उठाएंगे ओर इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजने के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही पशुओं को पकड़ने का काम शुरू करा दिया जाएगा।
-धर्मेंद्र अवस्थी, एडीओ पंचायत, विकास खंड खुटार
