{"_id":"697515e83c8a733e060d63b7","slug":"a-young-man-injured-in-a-road-accident-in-puwayan-has-died-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-163852-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: पुवायां में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: पुवायां में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
पुवायां। दो बाइकों की टक्कर में गंभीर घायल गांव जाठियापुर बुजुर्ग निवासी अनुज प्रताप सिंह की एक निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सिंधौली के गांव आमडार निवासी 19 वर्षीय विकास कुमार 13 जनवरी को गांव के अतुल कुमार के साथ बाइक से पुवायां डाकघर में आधार कार्ड में संशोधन कराने पुवायां आ रहे थे। रास्ते में गांव जठियापुर बुजुर्ग निवासी अपने रिश्तेदार अनुज प्रताप सिंह को भी बाइक पर बैठा लिया था।
वापस घर जाते समय पुवायां कस्बे में निगोही रोड पर वाल्मीकि मंदिर के पास एक बाइक की टक्कर विकास की बाइक में लग जाने से विकास, अतुल और अनुज घायल हो गए। राजकीय मेडिकल कॉलेज में विकास को मृत घोषित कर दिया गया था। परिजन अनुज प्रताप को इलाज के लिए बंथरा के निजी मेडिकल कॉलेज में ले गए थे। शनिवार को अनुज ने भी दम तोड़ दिया।
--
बाजार में हादसा...वाहन का पता नहीं लगा पाई पुलिस
हादसे के बाद जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। दुर्घटना होने के 11 दिन बाद भी पुलिस उस बाइक का पता नहीं लगा सकी है, जिसकी टक्कर से विकास और अनुज की जान गई। खास बात है कि नगर के राजीव चौक पर पुलिस की पिकेट और यातायात पुलिस हर समय मौजूद रहती है। दुर्घटनास्थल मात्र 500 मीटर दूर है। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Trending Videos
सिंधौली के गांव आमडार निवासी 19 वर्षीय विकास कुमार 13 जनवरी को गांव के अतुल कुमार के साथ बाइक से पुवायां डाकघर में आधार कार्ड में संशोधन कराने पुवायां आ रहे थे। रास्ते में गांव जठियापुर बुजुर्ग निवासी अपने रिश्तेदार अनुज प्रताप सिंह को भी बाइक पर बैठा लिया था।
वापस घर जाते समय पुवायां कस्बे में निगोही रोड पर वाल्मीकि मंदिर के पास एक बाइक की टक्कर विकास की बाइक में लग जाने से विकास, अतुल और अनुज घायल हो गए। राजकीय मेडिकल कॉलेज में विकास को मृत घोषित कर दिया गया था। परिजन अनुज प्रताप को इलाज के लिए बंथरा के निजी मेडिकल कॉलेज में ले गए थे। शनिवार को अनुज ने भी दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजार में हादसा...वाहन का पता नहीं लगा पाई पुलिस
हादसे के बाद जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। दुर्घटना होने के 11 दिन बाद भी पुलिस उस बाइक का पता नहीं लगा सकी है, जिसकी टक्कर से विकास और अनुज की जान गई। खास बात है कि नगर के राजीव चौक पर पुलिस की पिकेट और यातायात पुलिस हर समय मौजूद रहती है। दुर्घटनास्थल मात्र 500 मीटर दूर है। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
