{"_id":"69260a6614d2d3717704c650","slug":"a-young-woman-was-murdered-with-a-sharp-weapon-the-police-named-her-brother-as-the-culprit-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-158699-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: युवती की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने भाई को बताया मुलजिम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: युवती की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने भाई को बताया मुलजिम
विज्ञापन
सेहरामऊ दक्षिणी में घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाती टीम व साथ में खड़े एसपी राजेश द्विवेदी। स्रोत:
विज्ञापन
सेहरामऊ दक्षिणी (शाहजहांपुर)। इटौरा गौंटिया गांव में खेत पर मंगलवार सुबह मैना देवी (22) की गले पर वार करके हत्या कर दी गई। पुलिस ने शक के आधार पर भाई शेरू को हिरासत में लिया तो उसने बताया कि बहन किसी से मोबाइल फोन पर बात करती थी। इसी बात पर झगड़ा होने के बाद उसने गले पर बांका मार दिया था।
एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिस की जांच के आधार पर बताया कि खेतीबाड़ी करने वाले मदनपाल की बेटी मैना की युवकों से मोबाइल पर बात होती थी। मंगलवार को छोटे भाई शेरू ने मोबाइल फोन पर किसी युवक से बातचीत की रिकार्डिंग सुन ली। इसे लेकर उसका मैना देवी से विवाद हुआ। परिवार वालों के समझाने पर शेरू खेत पर चला गया। सुबह करीब दस बजे मैना खेत पर पहुंची और मोबाइल मांगने लगी।
भाई ने बदनामी होने की बात कहते हुए समझाने का प्रयास किया। इस पर दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी। शेरू ने गुस्से में आकर मैना देवी के गले पर बांके से वार कर हत्या कर दी और मौके से भाग गया। खेत के नजदीक ही आबादी होने के चलते लोगों की नजर शव पर जल्द ही पड़ गई। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसके बाद पुलिस पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए।
एसपी राजेश द्विवेदी व एसपी सिटी देवेंद्र सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतका मैना के पिता से पूछताछ की। वह भी गोलमोल बात करते रहे। पुलिस ने शक के आधार पर मैना के पांचों भाइयों को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी उमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में शेरू ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
--
आबादी से लगे खेत पर युवती का शव मिला है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। भाई शेरू को हिरासत में रखा गया है, अभी उससे और पूछताछ की जा रही है। -राजेश द्विवेदी, एसपी
--
दम निकल जाने तक बहन पर बांके से करता रहा वार
शाहजहांपुर। इटौरा गौटिया निवासी मदनपाल की बेटी मैना देवी की हरकतों से परिजन परेशान हो गए थे। समाज में बदनामी होने की बात कहकर कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। मंगलवार को भाई शेरू जवाब मिलने पर आपा खो बैठा और बांके से दम निकल जाने तक बहन के गले पर वार करता रहा। पुलिस के अनुसार, मृतका के गले व शरीर पर करीब आठ वार किए गए।
मदनपाल की दो बेटियां व आठ बेटे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। मैना के विवाह के लिए वह लड़का तलाश कर रहे थे। पांच दिन पहले बेटी के लिए रिश्ता देखने के लिए गए थे, लेकिन परिवार ठीक नहीं लगने पर इन्कार कर दिया। परिजनों के अनुसार, उनके परिवार में सिर्फ एक मोबाइल है। वह भी भाइयों के पास रहता है।
मैना बहाने से मोबाइल को लेकर कांट के दो युवकों से बातचीत करती थी। शक होने पर भाई ने कॉल रिकार्डिंग लगा दी। मंगलवार को शेरू ने बातचीत सुन ली। इसी को लेकर घर में विवाद हुआ। खेत पर दोबारा पहुंचने पर मैना देवी ने मोबाइल मांगा तो विवाद के बाद शेरू ने बहन को खत्म करने का मन बना लिया।
घर से लाए बांके से उसके ऊपर वार करना शुरू कर दिए। शरीर व गले पर लगातार कई वार किए। हालांकि, सबसे ज्यादा वार गले पर किए। बहन की मौत के बाद आरोपी भाग गया।
--
पिता बोले - बेटी कहती थी चारपाई के पास कोई दिखाई देता है
पोस्टमाॅर्टम हाउस पर आए मृतका के पिता मदनपाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बेटी कहती थी कि उसे चारपाई के आसपास कुछ दिख रहा है। उसे गांव में दवा दिलाने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया। इस पर मदनपाल ने कहा कि फसल काटकर बिक्री के बाद रुपये मिलेंगे तो शहर में डॉक्टर को दिखा देंगे।
--
भाइयों को हिरासत में लिया, खून सने कपड़े बरामद किए
वारदात के बाद पुलिस ने भाई सचिन, लाला, शेरू समेत पांच भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रारंभ में वे बहन के खुद ही आत्महत्या की बात कहते हुए बरगलाने का प्रयास करते रहे, लेकिन फिर शेरू ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने खून से सने उसके कपड़े भी बरामद कर लिए।
--
पिता खुदकुुशी की बात कहता रहा तो गया भाइयों पर शकघटना के बाद मृतका के पिता मदनपाल ने बताया कि परिवार में एक ही मोबाइल है। बेटी किसी से बात नहीं करती थी। कभी किसी के परेशान करने की बात भी नहीं बताई। वारदात के बाद परिजनों ने चुप्पी साध ली। मृतका के पिता प्रारंभिक पूछताछ में बांके से बेटी के आत्महत्या करने की बात कहता रहा। तब पुलिस को शक की सुई परिवार की ओर घूमी। पुलिस ने मोबाइल की गहनता से जांच की और रिकाॅर्डिंग सुनी, तब राजफाश हुआ। मैना देवी की मां नन्हीं देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रहीं हैं।
--
आबादी से 50 मीटर की दूरी पर है खेत
गांव की आबादी और खेत के मध्य ज्यादा दूरी नहीं है। घर से 50 मीटर की दूरी पर ही खेत है। वहीं पर वारदात को अंजाम दिया गया। आबादी के नजदीक हत्या की वारदात के बाद लोगों ने मृतका के पिता को सूचना दी। मदनपाल पहुंचे तो शव पर शाल डाल दी गई।
--
मां के साथ रहती थी मैना
पिता के मुताबिक, उनके दो घर हैं। एक में मैना व बीमार मां रहती थी। पिता और बेटे दूसरे मकान में रहते थे। बेटी, पिता और भाइयों को खाना देने जाती थी।
--
रिश्तों में कत्ल की दूसरी घटना
अपनों का खून बहाने का नवंबर महीने में यह दूसरा मामला सामने आया है। चार नवंबर को रोजा थाना क्षेत्र के गांव सुतनेरा में नूर मोहम्मद ने अपनी 17 वर्षीय बेटी रूबी की लाठी से पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार, फोन पर किसी से बात करते हुए देखकर गुस्साए पिता ने पीटने के साथ ही लाठी से गर्दन दबा दी थी।
Trending Videos
एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिस की जांच के आधार पर बताया कि खेतीबाड़ी करने वाले मदनपाल की बेटी मैना की युवकों से मोबाइल पर बात होती थी। मंगलवार को छोटे भाई शेरू ने मोबाइल फोन पर किसी युवक से बातचीत की रिकार्डिंग सुन ली। इसे लेकर उसका मैना देवी से विवाद हुआ। परिवार वालों के समझाने पर शेरू खेत पर चला गया। सुबह करीब दस बजे मैना खेत पर पहुंची और मोबाइल मांगने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाई ने बदनामी होने की बात कहते हुए समझाने का प्रयास किया। इस पर दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी। शेरू ने गुस्से में आकर मैना देवी के गले पर बांके से वार कर हत्या कर दी और मौके से भाग गया। खेत के नजदीक ही आबादी होने के चलते लोगों की नजर शव पर जल्द ही पड़ गई। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसके बाद पुलिस पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए।
एसपी राजेश द्विवेदी व एसपी सिटी देवेंद्र सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतका मैना के पिता से पूछताछ की। वह भी गोलमोल बात करते रहे। पुलिस ने शक के आधार पर मैना के पांचों भाइयों को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी उमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में शेरू ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
आबादी से लगे खेत पर युवती का शव मिला है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। भाई शेरू को हिरासत में रखा गया है, अभी उससे और पूछताछ की जा रही है। -राजेश द्विवेदी, एसपी
दम निकल जाने तक बहन पर बांके से करता रहा वार
शाहजहांपुर। इटौरा गौटिया निवासी मदनपाल की बेटी मैना देवी की हरकतों से परिजन परेशान हो गए थे। समाज में बदनामी होने की बात कहकर कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। मंगलवार को भाई शेरू जवाब मिलने पर आपा खो बैठा और बांके से दम निकल जाने तक बहन के गले पर वार करता रहा। पुलिस के अनुसार, मृतका के गले व शरीर पर करीब आठ वार किए गए।
मदनपाल की दो बेटियां व आठ बेटे हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। मैना के विवाह के लिए वह लड़का तलाश कर रहे थे। पांच दिन पहले बेटी के लिए रिश्ता देखने के लिए गए थे, लेकिन परिवार ठीक नहीं लगने पर इन्कार कर दिया। परिजनों के अनुसार, उनके परिवार में सिर्फ एक मोबाइल है। वह भी भाइयों के पास रहता है।
मैना बहाने से मोबाइल को लेकर कांट के दो युवकों से बातचीत करती थी। शक होने पर भाई ने कॉल रिकार्डिंग लगा दी। मंगलवार को शेरू ने बातचीत सुन ली। इसी को लेकर घर में विवाद हुआ। खेत पर दोबारा पहुंचने पर मैना देवी ने मोबाइल मांगा तो विवाद के बाद शेरू ने बहन को खत्म करने का मन बना लिया।
घर से लाए बांके से उसके ऊपर वार करना शुरू कर दिए। शरीर व गले पर लगातार कई वार किए। हालांकि, सबसे ज्यादा वार गले पर किए। बहन की मौत के बाद आरोपी भाग गया।
पिता बोले - बेटी कहती थी चारपाई के पास कोई दिखाई देता है
पोस्टमाॅर्टम हाउस पर आए मृतका के पिता मदनपाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बेटी कहती थी कि उसे चारपाई के आसपास कुछ दिख रहा है। उसे गांव में दवा दिलाने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया। इस पर मदनपाल ने कहा कि फसल काटकर बिक्री के बाद रुपये मिलेंगे तो शहर में डॉक्टर को दिखा देंगे।
भाइयों को हिरासत में लिया, खून सने कपड़े बरामद किए
वारदात के बाद पुलिस ने भाई सचिन, लाला, शेरू समेत पांच भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रारंभ में वे बहन के खुद ही आत्महत्या की बात कहते हुए बरगलाने का प्रयास करते रहे, लेकिन फिर शेरू ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने खून से सने उसके कपड़े भी बरामद कर लिए।
पिता खुदकुुशी की बात कहता रहा तो गया भाइयों पर शकघटना के बाद मृतका के पिता मदनपाल ने बताया कि परिवार में एक ही मोबाइल है। बेटी किसी से बात नहीं करती थी। कभी किसी के परेशान करने की बात भी नहीं बताई। वारदात के बाद परिजनों ने चुप्पी साध ली। मृतका के पिता प्रारंभिक पूछताछ में बांके से बेटी के आत्महत्या करने की बात कहता रहा। तब पुलिस को शक की सुई परिवार की ओर घूमी। पुलिस ने मोबाइल की गहनता से जांच की और रिकाॅर्डिंग सुनी, तब राजफाश हुआ। मैना देवी की मां नन्हीं देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रहीं हैं।
आबादी से 50 मीटर की दूरी पर है खेत
गांव की आबादी और खेत के मध्य ज्यादा दूरी नहीं है। घर से 50 मीटर की दूरी पर ही खेत है। वहीं पर वारदात को अंजाम दिया गया। आबादी के नजदीक हत्या की वारदात के बाद लोगों ने मृतका के पिता को सूचना दी। मदनपाल पहुंचे तो शव पर शाल डाल दी गई।
मां के साथ रहती थी मैना
पिता के मुताबिक, उनके दो घर हैं। एक में मैना व बीमार मां रहती थी। पिता और बेटे दूसरे मकान में रहते थे। बेटी, पिता और भाइयों को खाना देने जाती थी।
रिश्तों में कत्ल की दूसरी घटना
अपनों का खून बहाने का नवंबर महीने में यह दूसरा मामला सामने आया है। चार नवंबर को रोजा थाना क्षेत्र के गांव सुतनेरा में नूर मोहम्मद ने अपनी 17 वर्षीय बेटी रूबी की लाठी से पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार, फोन पर किसी से बात करते हुए देखकर गुस्साए पिता ने पीटने के साथ ही लाठी से गर्दन दबा दी थी।

सेहरामऊ दक्षिणी में घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाती टीम व साथ में खड़े एसपी राजेश द्विवेदी। स्रोत: