{"_id":"69260a1065bc4e35290d2573","slug":"puwaiyan-youth-dies-in-road-accident-in-mohammadi-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-158633-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: पुवायां के युवक की मोहम्मदी में हुई मार्ग दुर्घटना में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: पुवायां के युवक की मोहम्मदी में हुई मार्ग दुर्घटना में मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
पुवायां। पुवायां के गांव नगरिया प्रयागपुर निवासी संतोष सिंह (52) की लखीमपुर के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव मगरेना में सोमवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गई।
संतोष सिंह बाइक से रिश्तेदारी में लखीमपुर क्षेत्र में गए थे। 24 नवंबर की रात वह वापस घर आ रहे थे। पुवायां-मोहम्मदी मार्ग पर गांव मगरेना के पास उनकी बाइक में किसी वाहन की टक्कर लग जाने से संतोष कुमार की मौत हो गई। वह हेलमेट लगाए थे। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर मोहम्मदी पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को सीएचसी भिजवाया।
जानकारी पाकर परिजन भी रोते-बिलखते मोहम्मदी पहुंचे। इसके बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मंगलवार को शव घर पहुंचा। संतोष मेहनत मजदूरी कर परिवार की गुजर करते थे। संतोष की मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया। संतोष के दो बच्चे हैं। संवाद
--
सड़क हादसों में पांच लोग गंभीर रूप से घायल
तिलहर। लखनऊ-दिल्ली हाईवे सहित अन्य मार्गों पर सोमवार की रात को हुए हादसों में राहगीर समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पर भेजा, लेकिन वहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
सोमवार की रात पैदल घर जा रहे मोहल्ला उम्मरपुर निवासी पवन पीछे से आई बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गए। करीब आठ बजे बाइक से शाहजहांपुर जा रहे बरेली के फतेहगंज पूर्वी निवासी दुर्गेश बिजली दफ्तर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गए। कपसेड़ा गांव के बालकराम पूर्वी भक्सी तिराहे के पास अचानक बाइक अनियंत्रित हो जाने से गिरकर घायल हो गए।
बाइक से घर लौट रहे मुल्ला गौंटिया मोहल्ले के झंकार गांव के बाहर बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाने से घायल हो गए। इसके अलावा रात करीब नौ बजे एक बरात में शामिल होने जा रहे गढ़ियारंगीन क्षेत्र के गांव रोपड़िया नवादा निवासी लुक्का और उनके दोस्त बिल्ला पूर्वी भक्सी तिराहे के पास अज्ञात वाहन की बाइक में टक्कर लगने से घायल हो गए। संवाद
--
बाइकों की भिड़ंत में एक घायल की हालत गंभीर
खुटार। दो बाइकों की भिड़ंत में गांव राठ निवासी 28 वर्षीय गोविंद गंभीर घायल हो गए। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
गोविंद मंगलवार को बाइक से किसी काम से मैलानी जा रहे थे। खुटार-मैलानी रोड पर गांव प्रसादपुर के कठिना नदी की पुलिया पर सामने से आ रही दूसरी बाइक गोविंद की बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ ही गोविंद भी गंभीर घायल हो गए। वह हेलमेट लगाए थे। सूचना पर पहुंची यूपी- 112 पुलिस ने गोविंद को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया। दूसरी बाइक पर सवार मौके से भाग निकला। संवाद
Trending Videos
संतोष सिंह बाइक से रिश्तेदारी में लखीमपुर क्षेत्र में गए थे। 24 नवंबर की रात वह वापस घर आ रहे थे। पुवायां-मोहम्मदी मार्ग पर गांव मगरेना के पास उनकी बाइक में किसी वाहन की टक्कर लग जाने से संतोष कुमार की मौत हो गई। वह हेलमेट लगाए थे। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर मोहम्मदी पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को सीएचसी भिजवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी पाकर परिजन भी रोते-बिलखते मोहम्मदी पहुंचे। इसके बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मंगलवार को शव घर पहुंचा। संतोष मेहनत मजदूरी कर परिवार की गुजर करते थे। संतोष की मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया। संतोष के दो बच्चे हैं। संवाद
सड़क हादसों में पांच लोग गंभीर रूप से घायल
तिलहर। लखनऊ-दिल्ली हाईवे सहित अन्य मार्गों पर सोमवार की रात को हुए हादसों में राहगीर समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पर भेजा, लेकिन वहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
सोमवार की रात पैदल घर जा रहे मोहल्ला उम्मरपुर निवासी पवन पीछे से आई बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गए। करीब आठ बजे बाइक से शाहजहांपुर जा रहे बरेली के फतेहगंज पूर्वी निवासी दुर्गेश बिजली दफ्तर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गए। कपसेड़ा गांव के बालकराम पूर्वी भक्सी तिराहे के पास अचानक बाइक अनियंत्रित हो जाने से गिरकर घायल हो गए।
बाइक से घर लौट रहे मुल्ला गौंटिया मोहल्ले के झंकार गांव के बाहर बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाने से घायल हो गए। इसके अलावा रात करीब नौ बजे एक बरात में शामिल होने जा रहे गढ़ियारंगीन क्षेत्र के गांव रोपड़िया नवादा निवासी लुक्का और उनके दोस्त बिल्ला पूर्वी भक्सी तिराहे के पास अज्ञात वाहन की बाइक में टक्कर लगने से घायल हो गए। संवाद
बाइकों की भिड़ंत में एक घायल की हालत गंभीर
खुटार। दो बाइकों की भिड़ंत में गांव राठ निवासी 28 वर्षीय गोविंद गंभीर घायल हो गए। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
गोविंद मंगलवार को बाइक से किसी काम से मैलानी जा रहे थे। खुटार-मैलानी रोड पर गांव प्रसादपुर के कठिना नदी की पुलिया पर सामने से आ रही दूसरी बाइक गोविंद की बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ ही गोविंद भी गंभीर घायल हो गए। वह हेलमेट लगाए थे। सूचना पर पहुंची यूपी- 112 पुलिस ने गोविंद को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया। दूसरी बाइक पर सवार मौके से भाग निकला। संवाद