{"_id":"63942d6a828d050a0349e794","slug":"bobby-gurjar-arrested-for-joining-army-with-fake-documents","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur: फर्जी दस्तावेजों से सेना में भर्ती होने वाला बॉबी गुर्जर गिरफ्तार, 15 हजार रुपए का इनाम था घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur: फर्जी दस्तावेजों से सेना में भर्ती होने वाला बॉबी गुर्जर गिरफ्तार, 15 हजार रुपए का इनाम था घोषित
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 10 Dec 2022 12:25 PM IST
विज्ञापन
सार
एसपी एस. आनंद ने बताया कि शुक्रवार रात बॉबी गुर्जर को क्राइम ब्रांच और खुटार पुलिस ने खुटार के तिकुनियां चौराहे से पकड़ लिया। बोबी के पास से खुटार के पते का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
फर्जी दस्तावेज तैयार कर सेना में भर्ती हुए बॉबी गुर्जर को क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम भी था। आरोपी के पास से सेना भर्ती में प्रयोग किए गए नकली दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

आठ अगस्त 2021 में सेना में भर्ती हुए कुछ लोगों के निवास प्रमाणपत्र जांच के लिए खुटार पुलिस के पास पहुंचे थे। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि निवास प्रमाणपत्र फर्जी हैं और दर्शाए गए पतों पर लोग रहते ही नहीं हैं। इसके बाद दरोगा रामानंद मिश्रा ने निवास प्रमाणपत्र सत्यापन कराने पहुंचे लोगों को पकड़कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फर्जी निवास प्रमाणपत्र में एक नाम बॉबी गुर्जर का भी था। बॉबी गुर्जर ने अपना पता खुटार के मोहल्ला इंदिरानगर दर्शाया था। मामले की विवेचना अपराधा शाखा के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवेचना के दौरान पता चला कि बॉबी गुर्जर जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद के गांव असरफपुर ख्वाजपुर का रहने वाला है। उसने स्थानीय लेखपाल से मिलकर फर्जी आधारकार्ड, निवास प्रमाणपत्र तैयार कर सेना भर्ती में इस्तेमाल किया था। काफी प्रयास के बाद भी बॉबी गुर्जर के गिरफ्तार नहीं होने पर एसपी ने 15 हजार का इनाम घोषित किया था।
एसपी एस. आनंद ने बताया कि शुक्रवार रात बॉबी गुर्जर को क्राइम ब्रांच और खुटार पुलिस ने खुटार के तिकुनियां चौराहे से पकड़ लिया। बोबी के पास से खुटार के पते का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। बोबी को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है।