{"_id":"64bd10556a61ba92a60c6406","slug":"boyfriend-wearing-burqa-for-meet-girlfriend-in-shahjahanpur-2023-07-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"प्रेमिका से मिलने को अपनाया गजब तरीका: बुर्का पहन प्रेमी पहुंचा गांव, चाल से बिगड़ी बात; अधूरी रह गई मुलाकात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रेमिका से मिलने को अपनाया गजब तरीका: बुर्का पहन प्रेमी पहुंचा गांव, चाल से बिगड़ी बात; अधूरी रह गई मुलाकात
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 23 Jul 2023 05:05 PM IST
सार
जलालाबाद क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जिसका पता चलने पर लोग हैरान रह गए। युवक बुर्का पहनकर प्रेमिका के गांव पहुंच गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।
विज्ञापन
ग्रामीणों ने युवक को पकड़ा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गजब तरीका अपनाया। युवक बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया, लेकिन उसकी चाल-ढाल धोखा दे गई।
Trending Videos
उसकी चाल देखकर ग्रामीणों को शक हो गया। उसे पकड़कर बुर्का उतरवाया। बुर्के के पीछे युवक होने पर पूछताछ की गई। चर्चा है कि ग्रामीणों ने उसकी पिटाई भी की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक ने अपना नाम दीपक बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बरेली में एक और हत्या: सड़क किनारे मिली सिरकटी लाश, बेरहमी से काटा गया शरीर; मंजर देख कांपी लोगों की रूह
युवक की रिश्तेदारी परौर क्षेत्र के एक गांव में है। उसका पिछले काफी समय से रिश्तेदारी में एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युगल की फोन पर बातचीत हो जाती थी, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाती थी।
रिश्तेदारों की नजरों से बचने को अपनाया ये तरीका
रिश्तेदारों की नजर से बचने के लिए युवक अजब तरीका अपनाया। वह बाजार से बुर्का खरीद कर लाया। बुर्का पहनकर वह प्रेमिका के गांव में जा पहुंचा। गांव में घुसते ही उसे देखकर लोगों को शक हो गया।ये भी पढ़ें- UP: शाही में अब तीसरी महिला की हत्या, दरिंदगी के बाद फेंका शव... कत्ल का वही तरीका और पैरों तले मिटते रहे सबूत
चाल-ढाल देखकर उसे रोकने के लिए आवाज दी तो वह भागने लगा। गांव के युवकों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसका बुर्का उतरवाया गया। ग्रामीणों ने पूछताछ की तो उसने सारी बात बता दी।
ग्रामीणों ने उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। उसका वीडियो भी वायरल कर दिया।
