{"_id":"694857ae34f8aae7df0dcc06","slug":"saints-take-birth-to-show-the-right-path-arvind-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-160959-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"सही राह दिखाने के लिए ही अवतार लेते हैं संत : अरविंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सही राह दिखाने के लिए ही अवतार लेते हैं संत : अरविंद
विज्ञापन
पुवायां के गांव नाहिल में स्वामी आत्मानंद के आश्रम पर भंडारे में शामिल दंडी स्वामी। संवाद
विज्ञापन
पुवायां। गांव नाहिल में स्वामी आत्मानंद की पुण्यतिथि पर रविवार को प्रभात फेरी और भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में कई जिलों से आए दंडी स्वामियों ने भाग लिया। गांव और आसपास के लोगों ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
स्वामी आत्मानंद आश्रम से सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के बाद स्वामी आत्मानंद की प्रतिमा की पूजा कर वस्त्र ओढ़ाए गए। इसके बाद कथा व्यास अरविंद शास्त्री और सुरेशचंद्र मिश्रा ने प्रवचन करते हुए कहा कि संत लोगों को सही राह दिखाने के लिए अवतार लेते हैं।
स्वामी आत्मानंद ने भी लोगों को सही राह दिखाई और उनकी प्रेरणा से तमाम लोग समाज हित में काम कर रहे हैं। सभी लोगों को कुरीतियों को त्यागकर संतों के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। सभी लोगों को साधुओं को यथासंभव दान भी देना चाहिए।
भंडारे में गांव के तमाम लोगों ने दंडी स्वामियों को कंबल, वस्त्र आदि दान किए। देर शाम तक चले भंडारे में कई गांवों के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में बाबा रामकैलाश वाजपेयी, स्वामी रामानंद, सर्वेश फौजी, दिनेश कुमार, महेश वाजपेयी, मुंशी वाजपेयी, प्रद्युम्नशंकर शुक्ला, सतेंद्र मोहन वाजपेयी, शिवलाल शुक्ला आदि शामिल रहे।
Trending Videos
स्वामी आत्मानंद आश्रम से सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के बाद स्वामी आत्मानंद की प्रतिमा की पूजा कर वस्त्र ओढ़ाए गए। इसके बाद कथा व्यास अरविंद शास्त्री और सुरेशचंद्र मिश्रा ने प्रवचन करते हुए कहा कि संत लोगों को सही राह दिखाने के लिए अवतार लेते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वामी आत्मानंद ने भी लोगों को सही राह दिखाई और उनकी प्रेरणा से तमाम लोग समाज हित में काम कर रहे हैं। सभी लोगों को कुरीतियों को त्यागकर संतों के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। सभी लोगों को साधुओं को यथासंभव दान भी देना चाहिए।
भंडारे में गांव के तमाम लोगों ने दंडी स्वामियों को कंबल, वस्त्र आदि दान किए। देर शाम तक चले भंडारे में कई गांवों के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में बाबा रामकैलाश वाजपेयी, स्वामी रामानंद, सर्वेश फौजी, दिनेश कुमार, महेश वाजपेयी, मुंशी वाजपेयी, प्रद्युम्नशंकर शुक्ला, सतेंद्र मोहन वाजपेयी, शिवलाल शुक्ला आदि शामिल रहे।
