{"_id":"63dddb64ca6994016f148942","slug":"divyang-stabbed-to-death-during-birthday-party-in-shahjahanpur-2023-02-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिव्यांग ने उतारा मौत के घाट: पैर पकड़ गिराया नीचे और फिर चाकू से किेए कई वार, खौफनाक वारदात से सहमे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिव्यांग ने उतारा मौत के घाट: पैर पकड़ गिराया नीचे और फिर चाकू से किेए कई वार, खौफनाक वारदात से सहमे लोग
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 04 Feb 2023 09:43 AM IST
विज्ञापन
सार
आवेश में रिक्शे से उतरे राजू ने तुरंत ही छेदालाल को पैर पकड़कर गिरा दिया और रिक्शे में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से कई वार कर दिए। छेदालाल के चाकू लगने के बाद दावत खा रहे लोगों में खलबली मच गई।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर मीरानपुर कटरा के मडिया चक गांव में जन्मदिन की पार्टी के छेदालाल (35) की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी राजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, विवाद के दौरान आवेश में आए दिव्यांग राजू ने पैर पकड़कर छेदा लाल को गिरा दिया और चाकू के कई वार किए।

पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। बृहस्पतिवार शाम को छेदालाल के पड़ोसी राजवीर के बेटे के जन्मदिन समारोह की दावत पर चल रही थी। शाम करीब आठ बजे ई-रिक्शा लेकर आए दिव्यांग राजू ने निकलने का प्रयास किया। दावत में खाना खिला रहे छेदालाल ने कुछ देर रुकने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार के अनुसार, राजू को ऊंची आवाज में बात करना उचित नहीं लगा। दोनों में गाली-गलौज होने लगी। आवेश में रिक्शे से उतरे राजू ने तुरंत ही छेदालाल को पैर पकड़कर गिरा दिया और रिक्शे में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से कई वार कर दिए। छेदालाल के चाकू लगने के बाद दावत खा रहे लोगों में खलबली मच गई। सीएचसी पर उसकी मौत हो गई।