{"_id":"63a35e39e5f63c163d0dfc59","slug":"first-caught-stealing-solar-panels-then-filed-a-report-shahjahanpur-news-bly5076876186","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: दो महीने में दर्ज की रिपोर्ट, 12 घंटे में पकड़ लिए आरोपी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: दो महीने में दर्ज की रिपोर्ट, 12 घंटे में पकड़ लिए आरोपी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Thu, 22 Dec 2022 07:00 AM IST
विज्ञापन
सार
मुखबिर की सूचना पर गांव लालपुर तिराहे से गांव कुइयां किरतापुर के बलजीत सिंह, रोहित, प्रशांत, महुआ पाठक के सईम और गांव कैमहरा के नीतेश को पकड़ा गया है। उनके पास से सौर पैनल भी बरामद हो गए हैं।

पुवायां थाने में बैठे सौर पैनल चोरी के आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के पुवायां पुलिस ने ढाई माह तक चोरी की रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की। सोलर पैनल चोरी करने वालों को एक दिन पहले पकड़ लिया। इसके बाद चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। बाद में चोरी का खुलासा कर दिया।

गौरतलब है कि एनसीसी यूपी की ओर से जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पानी की टंकी, पाइप लाइन आदि का कार्य ठेके पर कराया जाता है। कंपनी का प्लांट गांव खिरिया पाठक में है। प्लांट से 27 अक्तूबर की रात 550 वॉट के तीन सौर पैनल एंगल सहित चोरी हो गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। दो दिन पूर्व चोरों ने सौर पैनल बेचने का प्रयास किया तो लोगों की सूचना पर पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया। सौर पैनल बरामद कर लिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद 20 दिसंबर की शाम 5.26 पर सुपरवाइजर अमन खान की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस ने 21 दिसंबर की सुबह साढ़े छह बजे चोर पकड़ने का दावा किया है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राय के अनुसार 21 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर गांव लालपुर तिराहे से गांव कुइयां किरतापुर के बलजीत सिंह, रोहित, प्रशांत, महुआ पाठक के सईम और गांव कैमहरा के नीतेश को पकड़ा गया है। उनके पास से सौर पैनल भी बरामद हो गए हैं।