{"_id":"64188aa09c01bc399c0d67e6","slug":"girl-eloped-with-lover-before-marriage-in-shahjahanpur-2023-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्यार में सबको भुलाया: गोद भराई की रस्म से पहले प्रेमी संग चली गई युवती, छोटी बहन को भी उसके लवर के साथ भगाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्यार में सबको भुलाया: गोद भराई की रस्म से पहले प्रेमी संग चली गई युवती, छोटी बहन को भी उसके लवर के साथ भगाया
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 20 Mar 2023 10:02 PM IST
विज्ञापन
सार
लड़कियों के पिता ने कहा कि वह बड़ी बेटी की गोद भराई की रस्म की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही दोनों बेटियां घर से गायब हो गईं। वहीं, दोनों बेटियां जिन युवकों के साथ गईं थीं, वे उनसे शादी करने को तैयार हैं। उधर, युवकों के परिजनों ने शादी करने से मना कर दिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
गोद भराई की रस्म से एक दिन पहले ही एक युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई। उसने अपनी छोटी नाबालिग बहन को भी उसके प्रेमी के साथ भेज दिया। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया, लेकिन पिता ने उन्हें घर ले जाने से मना कर दिया। बाद में पुलिस ने दोनों को फिर से उनके प्रेमियों के हवाले कर दिया।

क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती का खुटार के एक मोहल्ले के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवती की 16 वर्षीय बहन का भी उसके प्रेमी के चचेरे भाई से प्रेमप्रसंग चल रहा है। जानकारी होने पर युवती के पिता ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। सोमवार को बड़ी बहन की गोद भराई की रस्म होनी थी, लेकिन रविवार रात दोनों बहनें घर से गायब हो गईं। सोमवार सुबह पुलिस ने दोनों को उनके प्रेमियों के साथ पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी पाकर युवती और युवकों के परिजन भी थाने पहुंच गए। लड़कियों के पिता ने कहा कि वह बड़ी बेटी की गोद भराई की रस्म की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही दोनों बेटियां घर से गायब हो गईं। दोनों बेटियां जिन युवकों के साथ गईं थीं, वे उनसे शादी करने को तैयार हैं। उधर, युवकों के परिजनों ने शादी करने से मना कर दिया। कई घंटे तक थाने में पंचायत चलती रही। कोई हल न निकलने पर पिता ने बेटियों को अपने घर ले जाने से मना कर दिया। इसके बाद उन्हें प्रेमी युवकों के साथ भेज दिया गया है।
सगी बहनों में छोटी लड़की की आयु 16 वर्ष है। पुलिस भी इस बात को मान रही है, लेकिन इसके बाद भी उसे ले जाने वाले युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने पर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस दोनों युवकों और युवतियों को थाने लाई थी। एक लड़की नाबालिग है। पिता ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर देने पर कार्रवाई की जाएगी।