तिलहर। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बुधवार को कॅरिअर मेला एवं पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने स्टॉल लगाए। छात्राओं को कॅरिअर बनाने के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपराध निरीक्षक सुनील कुमार यादव, उपनिरीक्षक नेहा सैनी, सीएचसी के डाॅ. मानस अवस्थी, भारतीय स्टेट बैंक से अंशिका सक्सेना मौजूद रहीं। अतिथियों ने छात्राओं की ओर से तैयार किए गए स्टॉल का अवलोकन कर सराहना की। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन के दम पर किसी भी क्षेत्र में बेहतर कॅरिअर बनाया जा सकता है।
छात्राओं को अपना लक्ष्य स्पष्ट रखना चाहिए। सकारात्मक सोच और अनुशासन के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। सही दिशा में किए गए प्रयास सफलता की सबसे बड़ी कुंजी हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि आजाद, नोडल अध्यापिका दीप्ति यादव, शिफत बानो ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। संवाद