{"_id":"623cd42585e1781f552b7d14","slug":"in-the-fair-the-villagers-were-informed-about-the-diseases-caused-by-animals-shahjahanpur-news-bly479228116","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेले में ग्रामीणों को दी पशुओं में होने वाली बीमारी की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेले में ग्रामीणों को दी पशुओं में होने वाली बीमारी की जानकारी
विज्ञापन

सिंधौली के कटिया बुजुर्ग में पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया
- फोटो : SHAHJAHANPUR
विज्ञापन
तिलहर/सिंधौली। विकासखंड खुदागंज के गांव बाबूपुर बुजुर्ग उर्फ नगला और सिंधौली के गांव कटिया बुजुर्ग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया। इस दौरान कई पशुओं का पंजीकरण करके उन्हें चिकित्सा प्रदान की गई। साथ ही पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारियों के बार में बताया गया।
विकासखंड खुदागंज के गांव बाबूपुर बुजुर्ग उर्फ नगला में मेले का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। आयोजक पशु चिकित्सक डॉ. सर्वेश कुमार ने ग्रामीणों को पशु विभाग की चल रही पशु बीमा योजना, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, टीकाकरण आदि की जानकारी दी। पशुधन प्रसार अधिकारी वीरेश कुमार गौड़ ने ग्रीष्म ऋतु में पशुओं के रखरखाव और उनमें होने वाली बीमारियां और उनके बचाव के बारे में बताया। आदर्श कुमार ने कृत्रिम गर्भाधान के बारे में जानकारी दी। मेले के दौरान 290 पशुओं का पंजीकरण कर उन्हें चिकित्सा प्रदान की गई। नन्हें सिंह, राजेंद्र कुमार, विक्रांत यादव, संतोष कुमार, सुभाष, प्रशांत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
सिंधौली के कटिया बुजुर्ग गांव में लगे मेले का आयोजन पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरबी सिंह ने गो पूजन और फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुधन प्रबंधन एवं उनमें होने वाले गलाघोंटू, खुरपका मुंहपका व थनैला आदि रोगों के कारण, लक्षण और बचाव की जानकारी दी। विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
डॉ. आदित्य गोयल ने पशुधन बीमा के बारे में ग्रामीणों को बताया। शिविर में 416 पशुओं का पंजीकरण कर उनका नि:शुल्क उपचार किया गया। इस दौरान विमल कुमार गुप्ता, डॉ. आदित्य गोयल पशु चिकित्सा अधिकारी, इमरान खान पशुधन प्रसार अधिकारी, ओम प्रकाश, रमेश चंद्र गुप्ता, नरेंद्र कुमार, धर्मजीत, राम चतुर व राजनवीर पशुमित्र, रमाकांत गुप्ता, अवधेश, विश्व मोहन, रियाज व साबिर खान आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
विकासखंड खुदागंज के गांव बाबूपुर बुजुर्ग उर्फ नगला में मेले का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। आयोजक पशु चिकित्सक डॉ. सर्वेश कुमार ने ग्रामीणों को पशु विभाग की चल रही पशु बीमा योजना, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, टीकाकरण आदि की जानकारी दी। पशुधन प्रसार अधिकारी वीरेश कुमार गौड़ ने ग्रीष्म ऋतु में पशुओं के रखरखाव और उनमें होने वाली बीमारियां और उनके बचाव के बारे में बताया। आदर्श कुमार ने कृत्रिम गर्भाधान के बारे में जानकारी दी। मेले के दौरान 290 पशुओं का पंजीकरण कर उन्हें चिकित्सा प्रदान की गई। नन्हें सिंह, राजेंद्र कुमार, विक्रांत यादव, संतोष कुमार, सुभाष, प्रशांत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंधौली के कटिया बुजुर्ग गांव में लगे मेले का आयोजन पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरबी सिंह ने गो पूजन और फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुधन प्रबंधन एवं उनमें होने वाले गलाघोंटू, खुरपका मुंहपका व थनैला आदि रोगों के कारण, लक्षण और बचाव की जानकारी दी। विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
डॉ. आदित्य गोयल ने पशुधन बीमा के बारे में ग्रामीणों को बताया। शिविर में 416 पशुओं का पंजीकरण कर उनका नि:शुल्क उपचार किया गया। इस दौरान विमल कुमार गुप्ता, डॉ. आदित्य गोयल पशु चिकित्सा अधिकारी, इमरान खान पशुधन प्रसार अधिकारी, ओम प्रकाश, रमेश चंद्र गुप्ता, नरेंद्र कुमार, धर्मजीत, राम चतुर व राजनवीर पशुमित्र, रमाकांत गुप्ता, अवधेश, विश्व मोहन, रियाज व साबिर खान आदि मौजूद रहे।