सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   On the eve of Diwali, markets were bustling with shopping.

Shahjahanpur News: दिवाली की पूर्वसंध्या पर बाजार रहे गुलजार, जमकर हुई खरीदारी

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Sun, 19 Oct 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
On the eve of Diwali, markets were bustling with shopping.
बहादुरगंज बाजार में कमलगट्टा और फूलों की खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद
विज्ञापन
शाहजहांपुर। दिवाली की पूर्व संध्या पर बाजार देर रात तक ग्राहकों से गुलजार रहे। इतनी भीड़ रही कि कई स्थानों पर पैर रखने की जगह भी नहीं बची। बहादुरगंज, सदर, चौक और जलालनगर बजरिया के बाजारों में लोगों ने खूब खरीदारी की।
Trending Videos

रविवार को सुबह दस बजे से खरीदारी का सिलसिला शुरू हो गया। श्री गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की दुकानों पर अधिक भीड़ रही। लोगों ने पूजा के लिए मूर्तियां खरीदीं। जरूरत के हिसाब से बड़ी और छोटी मूर्तियों को लिया गया। बिजली की झालरों की भी काफी मांग रही। खील-खिलौने और मिट्टी के दीये भी लोगों ने खरीदे। पहले से बुक किए सामान भी लोग घरों को ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

--
काजू की बर्फी व ड्राईफ्रूट की खूब रही मांग
दीपावली को लेकर पैकिंग में आने वाली ब्रांडेड मिठाई की काफी मांग रही। मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ रही। विक्रेता शील गुप्ता ने बताया कि काजू की बर्फी 1100 रुपये किग्रा तो सोनपपड़ी 600 रुपये किग्रा बिकी। ड्राईफ्रूट संग मिठाई भी लोगों ने खरीदी। उन्होंने बताया कि इस बार ड्राईफ्रूट ओर मिठाई के दामों में गत वर्ष की तुलना में दस प्रतिशत तक इजाफा हुआ है।
--
रेडीमेड कपड़ों की भी खूब हुई बिक्री

दीपों के पर्व से एक दिन पहले रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर काफी भीड़ रही। सभी वर्गो के लोग बाजारों में पहुंचे। सबसे ज्यादा पार्टीवेयर कपड़े पसंद किए गए। व्यापारी बलविंदर सिंह ने बताया कि बच्चाें ने जींस, शर्ट, टॉप, टी-शर्ट खरीदे तो बड़ों ने कुर्ता-पायजामा।
--
फ्रिज व वॉशिंग मशीन भी बिकीं
इलेक्ट्राॅनिक की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही। लोगों ने फ्रिज और वॉशिंग मशीन की खरीदारी की। जीएसटी कम होने व ऑफर के चलते ग्राहकों में उत्साह रहा। व्यापारी उमेश चंद्र पाठक ने बताया कि जिले में करीब दो सौ दुकानें हैं। करीब एक करोड़ रुपये का कारोबार हाेने का अनुमान है। एलईडी, एलसीडी के साथ एसी, माइक्रोवेब भी बिके हैं।
--
घर को सजाने के लिए खरीदा सामान
त्योहार के मौके पर घर की सजावट का सामान भी खूब बिका। अपने करीबियों के लिए उपहार भी खरीदे गए। सदर बाजार में गिफ्ट सेंटरों पर फाउंटेन (फव्वारे) की मांग रही। ये एक से दस हजार रुपये तक बिका। इसी तरह गणेश जी की मूर्तियां भी पसंद की गईं। लोगों ने फ्लोर लैब भी खरीदी। इसकी कीमत हजार से दो हजार रुपये तक रही। सीनरी भी खूब खरीदी गईं। इसके अतिरिक्त फ्लावर पॉट की भी मांग रही। कैंडल स्टैंड व मिट्टी के सजावटी दीये भी खूब बिके।
--
सराफा की दुकानों पर भी उमड़े खरीदार
सराफा की दुकानों पर भी काफी भीड़ रही। लोगों ने आभूषणों के साथ ही सोने-चांदी के सिक्के और चांदी के डॉलर खरीदे। इस दौरान मूर्तियां, बर्तन भी खरीदे गए। व्यापारी विनोद सराफ ने बताया कि निवेश करने के लिए भी लोगों ने खरीदारी की।
--
फायर ब्रिगेड टीमों की 16 प्वाइंटों पर लगाई गई ड्यूटी
दीपावली के त्योहार को देखते हुए फायर ब्रिगेड टीमों की 16 स्थानों पर ड्यूटी लगाई गई है। सार्वजनिक स्थानों समेत मुख्य स्थान भी कवर किए गए हैं, जिससे सूचना मिलने पर तुरंत टीम पहुंच सकें। एफएसओ डॉ.बीएन पटेल ने बताया कि ओसीएफ के अस्थायी पटाखा बाजार, मछली बाजार, रोजा, रामलीला मैदान, कांट, कटरा व निगोही, नखासा बाजार खुटार, रामलीला मैदान पुवायां, काकोरी शहीद इंटर कॉलेज जलालाबाद, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्हागंज आदि में ड्यूटी लगाई गई है।

बहादुरगंज बाजार में कमलगट्टा और फूलों की खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद

बहादुरगंज बाजार में कमलगट्टा और फूलों की खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद

बहादुरगंज बाजार में कमलगट्टा और फूलों की खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद

बहादुरगंज बाजार में कमलगट्टा और फूलों की खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद

बहादुरगंज बाजार में कमलगट्टा और फूलों की खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद

बहादुरगंज बाजार में कमलगट्टा और फूलों की खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद

बहादुरगंज बाजार में कमलगट्टा और फूलों की खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद

बहादुरगंज बाजार में कमलगट्टा और फूलों की खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद

बहादुरगंज बाजार में कमलगट्टा और फूलों की खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद

बहादुरगंज बाजार में कमलगट्टा और फूलों की खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद

बहादुरगंज बाजार में कमलगट्टा और फूलों की खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद

बहादुरगंज बाजार में कमलगट्टा और फूलों की खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद

बहादुरगंज बाजार में कमलगट्टा और फूलों की खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद

बहादुरगंज बाजार में कमलगट्टा और फूलों की खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद

बहादुरगंज बाजार में कमलगट्टा और फूलों की खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद

बहादुरगंज बाजार में कमलगट्टा और फूलों की खरीदारी करतीं महिलाएं। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed