{"_id":"68f5fa65dcee07ecb6004d57","slug":"thieves-stole-cash-and-jewellery-in-shahjahanpur-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: उपचार कराने दिल्ली गए दंपती, चोरों ने खंगाल लिया घर, नकदी-जेवर चुराए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: उपचार कराने दिल्ली गए दंपती, चोरों ने खंगाल लिया घर, नकदी-जेवर चुराए
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 20 Oct 2025 02:31 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर जनपद के निगोही थाना क्षेत्र के गांव डेलखेड़ा में चोरों ने रविवार रात बंद मकान को निशाना बनाया। चोर कमरों के ताले तोड़कर नकदी और जेवर चुरा ले गए।

कमरे में खुली मिली अलमारी और बिखरा पड़ा था सामान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के गांव डेलखेड़ा निवासी जिलेदार खां के बंद मकान की दीवार फांद कर घर में घुसे चोरों ने लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोर कमरो के ताले तोड़ कर उसमें रखी नकदी और जेवर चुरा ले गए।

Trending Videos
जिलेदार खां अपनी पत्नी शाकिरा का इलाज कराने 20 दिन पूर्व दिल्ली गए थे। मकान में अपनी विवाहिता पुत्री शहनाज को घर की रखवाली के लिए छोड़ गए थे। शहनाज दिन में तो घर में रहती थी लेकिन रात को अपने चाचा फौजदार खां के घर सोने चली जाती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों कमरों में बिखरा मिला सामान
शहनाज ने बताया कि सोमवार सुबह दस बजे के करीब जब घर आई तो बाहर का दरवाजा बंद था। रोज की भांति दरवाजा खोल कर जब अंदर पहुंची तो दोनों कमरों के दरवाजों के ताले टूटे पड़े थे। कमरों के अंदर का सामान अस्त-व्यस्त देखकर उसने शोर मचाया।
तब मोहल्ले के लोग जुटने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। मकान मालिक के पुत्र एजाज ने बताया कि कमरे रखे बड़े बक्से में 60 हजार की नकदी और तीन जोड़ी झुमकी, दो पैंडल, पांच जोड़ी चांदी की पायलें और नए कपड़े चोर ले गए। करीब छह लाख रुपए का माल चोरी होने का अनुमान है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी। पुलिस को मौके पर भेजकर जांच कराई गई है।