Diwali 2025: शाहजहांपुर में दीपों से जगमगा उठा हनुमत धाम, बिखेरी अनोखी छटा; शहर में रोशनी से नहाए घर
शाहजहांपुर में छोटी दिवाली रविवार को धूमधाम से मनाई गई। शाम होते ही पूरा शहर रंग-बिरंगी रोशनी से नहा गया। हनुमत धाम पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। यहां वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया।

विस्तार
छोटी दिवाली पर शाहजहांपुर में हनुमत धाम 15 हजार दीपों से जगमगा उठा। दीपों से अलग ही छटा बिखेरी। इस दौरान स्काउट-गाइड की बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। यहां रविवार को दीपोत्सव का शुभारंभ वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने दीप जलाकर किया। इस बीच पूरा हनुमत धाम दीपों व रंग-बिरंगी झालरों से जममगा उठा।

अतिथियों ने बच्चों की बनाई गई रंगोली की सराहना की। वित्त मंत्री ने स्काउट-गाइड को सम्मानित भी किया। नगर निगम की ओर से हुए आयोजन में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ.बिपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता व दपिंदर कौर आदि मौजूद रहीं।
छोटी दिवाली पर रोशनी से नहाया शहर
छोटी दिवाली रविवार को धूमधाम से मनाई गई। नरक चतुर्दशी पर महिलाओं ने घर के बाहर यम का दीया जलाया और मनोवांछित फल की प्राप्ति की कामना की। इस मौके पर लोगों ने घरों में पूजा-अर्चना की गई। घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों को भी रंग- बिरंगी झालरों से सजाया गया। शाम होते ही इलाके बिजली की रंग-बिरंगी झालरों से जगमग हो उठे। पटाखों की धूम रही।
श्री रुद्र बालाजी धाम के पंडित डॉ. कान्हा कृष्ण शुक्ल ने बताया कि कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी के दिन ही भगवान कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध करके 16,000 महिलाओं को उसकी कैद से मुक्त कराया था। कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के दिन प्रातः काल अपामार्ग की पत्तियां जल में डालकर स्नान करने से नरक से मुक्ति मिलती है।
विधि-विधान से पूजा करने वाले व्यक्ति सभी पापों से मुक्त हो स्वर्ग को प्राप्त करते हैं। उन्होंने बताया कि नरक चतुर्दशी को हनुमान जयंती के नाम से भी जाना जाता है, इसलिए इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। छोटी दीपावली नरक चतुर्दशी के दिन शाम के समय यम देवता के लिए विशेष रूप से दीया जलाया जाता है।
दीपावली पर करें श्री सूक्त, कनकधारा और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ
श्री रुद्र बालाजी धाम के पंडित डॉ. कान्हा कृष्ण शुक्ल ने बताया कि दीपावली पर पूजन का मुहूर्त तीन बार आता है। उन्होंने बताया कि इस दिन घर में श्रद्धालुओं को श्री सूक्त, कनकधारा और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से घर में कभी धन दौलत कि कमी नहीं होती है। सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है।