शाहजहांपुर। मेरा युवा भारत की ओर से दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सिंधौली के मुड़िया मोड़ स्थित खेल मैदान पर हुई। पहले दिन विभिन्न स्पर्धा में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
खेलकूद के दौरान 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में आयुष कुमार ने प्रथम, अभिषेक श्रीवास्तव ने द्वितीय व रजत पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वालीबॉल बालक वर्ग में महानंदपुर की टीम विजेता रही। सिंदूर फिजिकल अकेडमी, कोरोकुइयां की टीम उप-विजेता रही।
200 मीटर बालिका दौड़ में शिवानी वर्मा प्रथम, राधिका द्वितीय व अंजली ने तृतीय स्थान पाया। खो-खो बालिका वर्ग में स्पोर्ट्स क्लब सिंधौली विजेता, एमए पब्लिक स्कूल उपविजेता बना। लंबी कूद बालक वर्ग में इंजमाम बेग प्रथम, अजय कुमार द्वितीय, नीतेश यादव तृतीय रहे।
इससे पहले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, पिंकी यादव, मोहम्मद आसिफ अली, प्रधानाचार्य इरम बानो, उमेश सिंह चौहान, समाजसेवी मुकेश परिहार, अजयपाल वर्मा, युवा कल्याण विभाग से अनुराग आदि ने खेलकूद का शुभारंभ किया। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।