शाहजहांपुर। जिले के परिषदीय स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया है। पहले दिन स्वच्छता शपथ दिवस मनाते हुए छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इसके बाद जागरूकता रैली निकालकर लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया गया।
भावलखेड़ा ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल अटसलिया में मंगलवार को बीएसए दिव्या गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। इसके बाद स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने गांव में विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।
बीएसए ने बताया कि 17 व 18 सितंबर को स्वच्छता जागरूकता दिवस, 19 को ग्रीन स्कूल मुहिम, 20 व 21 को सामुदायिक सहभागिता दिवस, 22 व 23 को हाथ धुलाई दिवस, 24 व 25 सितंबर को स्वच्छता प्रतिभागिता दिवस, 26 सितंबर को व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, 27 को स्वच्छ विद्यालय प्रदर्शनी दिवस, 28 को स्वच्छता कार्यकाल दिवस व 30 को पुरस्कार वितरण होगा। कार्यक्रम में दपिंदर कौर, निकहत परवीन आदि मौजूद रहे।