{"_id":"68170a07a10d546b9300f560","slug":"kamlesh-murder-case-accused-sheru-caught-by-police-in-an-encounter-2025-05-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"कमलेश हत्याकांड में वांछित शेरू पकड़ा: दोनों पैरों में लगी पुलिस की गोली, तीन सगे भाइयों पर बरसाई थी गोलियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कमलेश हत्याकांड में वांछित शेरू पकड़ा: दोनों पैरों में लगी पुलिस की गोली, तीन सगे भाइयों पर बरसाई थी गोलियां
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 04 May 2025 12:02 PM IST
विज्ञापन
सार
29 अप्रैल को ट्रांसपोर्ट पर कार्य करने वाला कमलेश अपने घर को लौट रहा था। रास्ते में विवाद का बीच बचाव करने पर आरोपी शेरू ने उसके चेहरे पर तलवार से वार करते हुए तमंचे से गोली मार दी थी। बचाने आए भाई जितेन्द्र और अखिलेश को भी गोली मारकर घायल कर दिया था।

बदमाश के दोनों पैर में लगी गोली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर चौक कोतवाली के मोहल्ला अजीजगंज में कमलेश की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी शेरू से रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। 25 हजार का इनामी शेरू पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

29 अप्रैल को ट्रांसपोर्ट पर कार्य करने वाला कमलेश अपने घर को लौट रहा था। रास्ते में विवाद का बीच बचाव करने पर आरोपी शेरू ने उसके चेहरे पर तलवार से वार करते हुए तमंचे से गोली मार दी थी। बचाने आए भाई जितेन्द्र और अखिलेश को भी गोली मारकर घायल कर दिया था। लखनऊ लेकर जाते समय कमलेश की मौत हो गई थी। अगले दिन परिजनों ने अजीजगंज चौराहे पर शव रखकर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ विरोध जताया था। तब पुलिस ने मामले में आरोपी रामनिवास और सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही थी। एसपी ने आरोपी शेरू पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। शनिवार की रात मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बरेली मोड़ के पास आरोपी को घेर लिया। शेरू ने तमंचे से पुलिस पर फायर किया। इस बीच मुठभेड़ में पुलिस की गोली दोनों पैरों में लगने पर आरोपी घायल हो गया। मुठभेड़ में कांस्टेबल दीपेंद्र चौधरी भी घायल हो गया। सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया कि आरोपी पर पांच मुकदमे पहले से दर्ज हैं।