{"_id":"6926f029203e8d824b054741","slug":"kant-and-shahbazpur-teams-became-winners-in-kabaddi-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-158740-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: कबड्डी में कांट और शहबाजपुर की टीमें बनीं विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: कबड्डी में कांट और शहबाजपुर की टीमें बनीं विजेता
विज्ञापन
विज्ञापन
कांट। युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय खेल स्पर्धा के समापन सत्र से पहले बुधवार को भी विभिन्न प्रतियोगिताएं कराईं गईं। जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में सरथौली को हराकर कांट की टीम और बालिका वर्ग में भी सरथौली को हराकर शहबाजपुर की टीम विजेता बनी।
जूनियर बालिका वर्ग की बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में लक्ष्मी और युगल मैच में पिंकेश कुशवाहा और आकाश यादव की जोड़ी विजेता रही। कबड्डी के सब जूनियर बालक वर्ग में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की टीम विजयी रही। भारोत्तोलन सब जूनियर महिला के 45 किलाे वर्ग में वैशाली प्रथम और जूनियर वर्ग में अंश प्रथम रहे।
सब जूनियर बालक के 55 किलो वर्ग में आदित्य प्रथम और सीनियर 55 किलो वर्ग में पंकज प्रथम रहे। लंबीकूद में कीमती देवी ने सबसे लंबी छलांग लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि प्रभा द्वितीय और शीतल तृतीय रही। इसी स्पर्धा के सब जूनियर वर्ग में वैशाली ने बाजी मारी। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनुराग मिश्रा की देखरेख में हुईं प्रतियोगिताओं के अंत में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ओमप्रकाश मिश्रा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान हिमांशु, इंद्रजीत, ब्रजनंदन शुक्ला, हरिमोहन, तीरथराम आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
जूनियर बालिका वर्ग की बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में लक्ष्मी और युगल मैच में पिंकेश कुशवाहा और आकाश यादव की जोड़ी विजेता रही। कबड्डी के सब जूनियर बालक वर्ग में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की टीम विजयी रही। भारोत्तोलन सब जूनियर महिला के 45 किलाे वर्ग में वैशाली प्रथम और जूनियर वर्ग में अंश प्रथम रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सब जूनियर बालक के 55 किलो वर्ग में आदित्य प्रथम और सीनियर 55 किलो वर्ग में पंकज प्रथम रहे। लंबीकूद में कीमती देवी ने सबसे लंबी छलांग लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि प्रभा द्वितीय और शीतल तृतीय रही। इसी स्पर्धा के सब जूनियर वर्ग में वैशाली ने बाजी मारी। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनुराग मिश्रा की देखरेख में हुईं प्रतियोगिताओं के अंत में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ओमप्रकाश मिश्रा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान हिमांशु, इंद्रजीत, ब्रजनंदन शुक्ला, हरिमोहन, तीरथराम आदि मौजूद रहे। संवाद