{"_id":"63a7f32131b51478523e23cb","slug":"leopard-killed-to-hit-by-speeding-vehicle-in-national-highway-at-shahjahanpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत, रेंजर बोले- पोस्टमॉर्टम के बाद दर्ज कराएंगे मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत, रेंजर बोले- पोस्टमॉर्टम के बाद दर्ज कराएंगे मुकदमा
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sun, 25 Dec 2022 12:57 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच करके जानकारी ली। रेंजर ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कराएंगे।

सड़क हादसे में तेंदुए की मौत हो गई।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर में बीती रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई। लोगों ने देखा तो इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

हादसा तिलहर थाना क्षेत्र के हाजी नगला गांव के पास लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर हुआ। बीती रात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मार दी। इससे वह घायल होकर वहीं गिर गया और कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा तो मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। रेंजर टीसी पंत ने बताया कि सुबह 8:30 बजे सूचना मिली थी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची थी। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।