{"_id":"658e48872359f29e140dae73","slug":"man-gave-triple-talaq-to-wife-in-bhari-panchayat-in-shahjahanpur-refusal-to-live-together-without-dowry-2023-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: भरी पंचायत में तीन बार तलाक कहकर पत्नी से खत्म किया रिश्ता, बोला- दहेज लाओगी तो साथ रखूंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: भरी पंचायत में तीन बार तलाक कहकर पत्नी से खत्म किया रिश्ता, बोला- दहेज लाओगी तो साथ रखूंगा
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 29 Dec 2023 09:48 AM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर में एक शख्स ने भरी पंचायत में पत्नी को तीन तलाक दे दिया। उसने दहेज के बिना साथ रखने से इनकार कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर सेहरामऊ दक्षिणी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ससुराल वाले दो लाख रुपये और बाइक की मांग कर रहे थे।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर में दहेज में बाइक और दो लाख रुपये नहीं मिलने पर विवाहिता को पति ने साथ रखने से इन्कार कर पंचायत में तीन तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया। पीड़िता ने आरोपी पति समेत पांच ससुरालियों पर सेहरामऊ दक्षिणी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सेहरामऊ दक्षिणी निवासी शबाना ने एसपी अशोक कुमार मीणा को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि उसका निकाह हरदोई जिले के थाना पिहानी के गांव बझेरा निवासी शरीफ के साथ 25 नवंबर 2019 को हुआ था। इस दौरान बाइक, फ्रिज और जेवर समेत अन्य सामान दिया गया।
निकाह के छह दिन बाद ही कम दहेज के लिए पति शरीफ, ससुर नसीर, सास समसुन निशा, देवर आरिफ और ननद ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बेटी के जन्म के बाद पति ने शराब पीकर पिटाई की। दहेज में दिए सोने के आभूषण, फ्रिज आदि ससुरालियों ने बेच दिए। तीन माह पहले उसे भी घर से निकाल दिया।
इसके बाद वह मायके सेहरामऊ दक्षिणी आकर रहने लगी। पीड़िता ने थाने में शिकायत की तो गांव में पंचायत रखी गई। पंचायत में पति ने बिना दहेज लिए उसे साथ ले जाने से इन्कार कर तीन बार तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेहरामऊ दक्षिणी निवासी शबाना ने एसपी अशोक कुमार मीणा को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि उसका निकाह हरदोई जिले के थाना पिहानी के गांव बझेरा निवासी शरीफ के साथ 25 नवंबर 2019 को हुआ था। इस दौरान बाइक, फ्रिज और जेवर समेत अन्य सामान दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
निकाह के छह दिन बाद ही कम दहेज के लिए पति शरीफ, ससुर नसीर, सास समसुन निशा, देवर आरिफ और ननद ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बेटी के जन्म के बाद पति ने शराब पीकर पिटाई की। दहेज में दिए सोने के आभूषण, फ्रिज आदि ससुरालियों ने बेच दिए। तीन माह पहले उसे भी घर से निकाल दिया।
इसके बाद वह मायके सेहरामऊ दक्षिणी आकर रहने लगी। पीड़िता ने थाने में शिकायत की तो गांव में पंचायत रखी गई। पंचायत में पति ने बिना दहेज लिए उसे साथ ले जाने से इन्कार कर तीन बार तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।