{"_id":"6963f23b535ce9582a09f9a5","slug":"npl-tournament-royal-challengers-defeated-super-giants-by-35-runs-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1003-162709-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"एनपीएल टूर्नामेंट : रॉयल्स चैलेंजर्स ने सुपर जाॅयंट्स को 35 रन से दी मात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एनपीएल टूर्नामेंट : रॉयल्स चैलेंजर्स ने सुपर जाॅयंट्स को 35 रन से दी मात
विज्ञापन
निगोही में आयोजित एनपीएल टूर्नामेंट में नसीम खां को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते आयोजक। स्रोत
विज्ञापन
निगोही। पुवायां मार्ग की राइस मिल के मैदान पर आयोजित निगोही प्रीमियर लीग (एनपीएल) के तहत रविवार को रॉयल चैलेंजर्स ने सुपर जॉयंट्स को 35 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स ने लीग में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। हरफनमौला प्रदर्शन से मैच जिताने वाले नसीम खां को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 140 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर जाॅयंट्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई और मात्र 15.1 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई। रॉयल चैलेंजर्स की जीत के नायक नसीम बने। उन्हाेंने पारी के अंत में नौ गेंद पर दो चौके और एक छक्का की मदद से 17 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बाद 3.1 ओवर में मात्र 11 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके।
रॉयल चैलेंजर्स की ओर से कैफ ने 40 गेंद पर सर्वाधिक 31 रन बनाए। सोहराब ने भी 20 रन का उपयोगी योगदान दिया। सुपर जॉयंट्स के लिए कप्तान अशर खां ने सर्वाधिक 23 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी लिए, लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।
--
सोनल की शानदार बल्लेबाजी से झंडा क्लब ने 37 रनों से दर्ज की जीत
शाहजहांपुर। स्व. सूरज कांति मेमोरियल क्रिकेट लीग में झंडा क्लब ने होंडा क्लब को 37 रनों से हरा दिया। विजेता टीम के सोनल चंद्र ने 84 रनों की पारी खेलकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जीएफ कॉलेज के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झंडा क्लब ने 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 230 रन बनाए। शाहिद ने 28, सत्यम ने 24 रन बनाए। होंडा क्लब के गेंदबाज अनुज गुप्ता ने चार विकेट हासिल किए। जवाब में होंडा क्लब की टीम 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बना पाई।
अनुज गुप्ता ने 39, अलबाग ने 43, और शेरो ने 29 रन बनाए। झंडा क्लब की ओर से इरफान रजा ने तीन, सत्यम और सागर ने दो-दो विकेट हासिल किए। मैच के अंपायर सत्यम और विवेक रहे। मैच की स्कोरिंग विकास कुमार और लक्ष्य ने की। मैच में कमेंट्री पंकज छापू ने सुनाई। टूर्नामेंट आयोजक अभय सिंह गुर्जर, मनोज यादव, शिखर दीक्षित, इरफान खान, मयंक शर्मा, जगदीश प्रसाद रहे। संवाद
Trending Videos
टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 140 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर जाॅयंट्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई और मात्र 15.1 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई। रॉयल चैलेंजर्स की जीत के नायक नसीम बने। उन्हाेंने पारी के अंत में नौ गेंद पर दो चौके और एक छक्का की मदद से 17 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बाद 3.1 ओवर में मात्र 11 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके।
विज्ञापन
विज्ञापन
रॉयल चैलेंजर्स की ओर से कैफ ने 40 गेंद पर सर्वाधिक 31 रन बनाए। सोहराब ने भी 20 रन का उपयोगी योगदान दिया। सुपर जॉयंट्स के लिए कप्तान अशर खां ने सर्वाधिक 23 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी लिए, लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।
सोनल की शानदार बल्लेबाजी से झंडा क्लब ने 37 रनों से दर्ज की जीत
शाहजहांपुर। स्व. सूरज कांति मेमोरियल क्रिकेट लीग में झंडा क्लब ने होंडा क्लब को 37 रनों से हरा दिया। विजेता टीम के सोनल चंद्र ने 84 रनों की पारी खेलकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जीएफ कॉलेज के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झंडा क्लब ने 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 230 रन बनाए। शाहिद ने 28, सत्यम ने 24 रन बनाए। होंडा क्लब के गेंदबाज अनुज गुप्ता ने चार विकेट हासिल किए। जवाब में होंडा क्लब की टीम 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बना पाई।
अनुज गुप्ता ने 39, अलबाग ने 43, और शेरो ने 29 रन बनाए। झंडा क्लब की ओर से इरफान रजा ने तीन, सत्यम और सागर ने दो-दो विकेट हासिल किए। मैच के अंपायर सत्यम और विवेक रहे। मैच की स्कोरिंग विकास कुमार और लक्ष्य ने की। मैच में कमेंट्री पंकज छापू ने सुनाई। टूर्नामेंट आयोजक अभय सिंह गुर्जर, मनोज यादव, शिखर दीक्षित, इरफान खान, मयंक शर्मा, जगदीश प्रसाद रहे। संवाद

निगोही में आयोजित एनपीएल टूर्नामेंट में नसीम खां को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते आयोजक। स्रोत