{"_id":"64b2684c02d8c59aa80480c3","slug":"pilibhit-s-bike-rider-father-and-son-died-due-to-car-collision-2023-07-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur: कार की टक्कर से पीलीभीत के रहने वाले बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur: कार की टक्कर से पीलीभीत के रहने वाले बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 15 Jul 2023 03:05 PM IST
विज्ञापन
सार
कीटनाशक लेने जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को हाईवे पर कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सीएचसी में बेटे ने दम तोड़ दिया।

मृतकों का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कीटनाशक लेने जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को हाईवे पर कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सीएचसी में बेटे ने दम तोड़ दिया।

पीलीभीत के घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव गुलडिया भूपसिंह निवासी झम्मन लाल अपने बेटे योगेश के साथ शनिवार सुबह कीटनाशक लाने के लिए बाइक से पास में ही पोखरपुर जा रहे थे। गांव से निकलते ही पूरनपुर-बंडा हाईवे पर बंडा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। झम्मनलाल की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल योगेश को बंडा सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर रोते-बिलखते परिजन सीएचसी पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि कार गांव के ही व्यक्ति की है जो अपने रिश्तेदार को चलाना सिखा रहा था। जांच के बाद घुंघचाई थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।