Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों को देखने के लिए बच्चे उत्साहित... मौसम ने डाला खलल
गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों की लैंडिंग से पहले शाहजहांपुर जिले में आंधी के साथ बारिश हुई तो जलालाबाद में मौसम खुशगवार रहा। हालांकि आंधी चलने से हवाई पट्टी पर धूल बिखर गई, जिससे एयर शो में देरी हो रही है।
विस्तार
शाहजहांपुर के जलालाबाद में पीरू गांव स्थित गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर कुछ ही देर बाद वायुसेना के लड़ाकू विमानों की क्रमवार लैंडिंग शुरू होगी, जिसे देखने के लिए भारी तादाद में स्कूली बच्चे, स्थानीय जनप्रतिनिधि और निवासियों का हुजूम उमड़ा है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन के अफसर समेत सेना पुलिस व वायुसेना के जवान मुस्तैद हैं। वहीं मौसम बिगड़ने से एयर शो में देरी हो रही है। 11 बजे निर्धारित समय था। हवाई पट्टी पर लैंडिंग सहयोग के लिए उपकरण खड़े हो गए हैं। आंधी चलने से उस पर धूल बिखर गई है, जिसकी सफाई मशीनों से की जा रही है।
लड़ाकू विमानों की लैंडिंग देखने आए स्कूली बच्चों में गजब का उत्साह है। स्कूली बच्चे भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगाते रहे। एयर शो देखने के लिए शाहजहांपुर समेत अन्य जिलों से और राज्यों से आमंत्रित अतिथि पहुंचे हैं। किसी को भी हवाई पट्टी की व्हाइट लाइन के पार जाने की इजाजत नहीं है। जर्मन हैंगर में ही सभी के बैठने की व्यवस्था की गई है।
मौसम का बदला मिजाज
हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों की लैंडिंग से पहले शाहजहांपुर में आंधी के साथ बारिश हुई तो जलालाबाद में मौसम खुशगवार रहा। घने बदल मंडराते रहे और तेज हवा चलने से धूल के गुबार उठते रहे। मौसम बिगड़ने और बारिश की आशंका के चलते एकबारगी एयर शो और विमानों की लैंडिंग का कार्यक्रम स्थगित होने की भी चर्चा रही लेकिन मौसम अनुकूल होने से लैंडिंग की तैयारियों को अंतिम रूप देने में पुलिस प्रशासन जुटा रहा। घने बादलों के मंडराने से धूप की तपिश से राहत मिली।
