{"_id":"6415f56a067318bbc60f3aa5","slug":"teenager-tied-and-beaten-with-a-stick-on-suspicion-of-theft-2023-03-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur: चोरी के शक में किशोर को बांधकर डंडे से पीटा, वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur: चोरी के शक में किशोर को बांधकर डंडे से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 18 Mar 2023 11:01 PM IST
विज्ञापन
सार
शनिवार को पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने बताया कि चोरी के शक में महिला ने किशोर को पीटा था। किशोर की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

वायरल वीडियो में किशोर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के गांव पतराजपुर में 14 वर्षीय किशोर को चोरी के शक में बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किशोर की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला विजेता के खिलाफ केस दर्ज करते हुए शांतिभंग में कार्रवाई की है।

घनश्यामपुर की रहने वालीं मुन्नी देवी 17 मार्च को बैंक में आधार कार्ड बनवाने के लिए पतराजपुर आईं थीं। तभी राजकुमार की पत्नी विजेता ने मुन्नी देवी के 14 वर्षीय बेटे को अपनी परचून की दुकान से चोरी करने का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया। किशोर को बांधने के बाद उसे डंडे से पीटा था। घटना का शनिवार को वीडियो वायरल हो गया। इसमें दिख रहा है कि भीड़ इकट्ठा होने के बाद भी महिला किशोर को बेरहमी से पीट रही है। जब लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो महिला ने उन्हें भी फटकार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि किशोर की साइकिल छीन ली गई। इस मामले में मां मुन्नी देवी की ओर से तहरीर देकर आरोपी विजेता के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने विजेता का शांतिभंग में चालान कर दिया है। शनिवार को पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने बताया कि चोरी के शक में महिला ने किशोर को पीटा था। किशोर की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है। सीओ सदर अमित चौरसिया ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।