{"_id":"69270f99154b7003e30d1436","slug":"the-brother-said-that-maina-was-not-agreeing-to-marry-even-after-convincing-her-so-he-killed-her-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-158741-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: भाई बोला- समझाने पर भी शादी के लिए नहीं मानी मैना, इसलिए मैंने मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: भाई बोला- समझाने पर भी शादी के लिए नहीं मानी मैना, इसलिए मैंने मार डाला
विज्ञापन
सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरू। स्रोत: पुलिस
विज्ञापन
शाहजहांपुर। सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गांव इटौरा गौटिया निवासी मदनपाल की बेटी मैना देवी की हत्या के आरोपी छोटे भाई 19 वर्षीय शेर सिंह उर्फ शेरू को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि बहन कई लड़कों से मोबाइल पर बात करती थी और रिश्ता देखे जाने पर शादी से इन्कार कर देती थी। मोबाइल ले लेने पर जिद करते हुए कहासुनी करने लगी थी। इसी गुस्से में बांके से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
मंगलवार को मैना देवी का शव गोभी और मेंथी के खेत पर पड़ा मिला था। उसकी गर्दन पर बांके से प्रहार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की, लेकिन गांव के लोग मुंह खोलने को तैयार नहीं थे।
पिता ने भी पूछताछ में पुलिस को बरगलाने का प्रयास करते हुए बेटी के आत्महत्या करने की बात कही। पुलिस को शुरू से ही किसी करीबी पर शक था। बाद में उसके भाइयों से पूछताछ की तो सबकुछ साफ हो गया। बहन के प्रेम-प्रसंग के चलते भाई शेर सिंह उर्फ शेरू ने बांके से प्रहार कर मार डाला था।
पुलिस ने शव को हटवाने के बाद आरोपी को कुछ दूरी से हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ से पहले हाथों पर लगे रक्त का बेंजाडीन टेस्ट कराया गया। पुलिस के अनुसार, टेस्ट में हाथ में खून लगने पर स्थिति साफ हो जाती है। बाद में पुलिस के सामने उसने भी बहन की हत्या की बात स्वीकार कर ली।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बांका, खून से सने पांच सिक्के व कपड़े बरामद कर लिए। थाना प्रभारी उमेश मिश्रा ने बताया कि पिता की ओर से हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
--
युवकों से करती थी बात...दोबारा मांग रही थी माेबाइल
पुलिस की पूछताछ में आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरू रोने लगा। वह बोला कि पिता ने बहन मैना की शादी कई जगह तय करने का प्रयास किया, लेकिन हर बार उसने मना कर दिया। मैना के पास मिले मोबाइल में कई अंजान नंबर मिले, जिससे उसकी बात होती थी। मैना से पूछने पर भी उसने नहीं बताया। उसकी मनमानी से परेशान होकर मोबाइल अपने पास रख लिया। मंगलवार को वह खेत पर आई और दोबारा मोबाइल मांगने लगी। इन्कार करने पर लड़ते हुए बोली कि जहां शादी करना चाहोगे, वहां शादी नहीं करेंगे। इसी बात से नाराज होकर बांके से प्रहार कर हत्या कर दी।
--
पुलिस से बचने के लिए कपड़ों को छिपा दिया था
हत्या के बाद पिता मदनपाल समेत परिवार के अन्य लोग पहुंचे, लेकिन शेर सिंह गायब था। परिजन ने भी पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया। शेर सिंह ने वे कपड़े भी छिपा दिए थे, जिस पर खून के छींटे थे।
--
पिता की ओर से रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बहन की हत्या के आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया है। आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की है।
-राजेश द्विवेदी, एसपी
Trending Videos
मंगलवार को मैना देवी का शव गोभी और मेंथी के खेत पर पड़ा मिला था। उसकी गर्दन पर बांके से प्रहार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की, लेकिन गांव के लोग मुंह खोलने को तैयार नहीं थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता ने भी पूछताछ में पुलिस को बरगलाने का प्रयास करते हुए बेटी के आत्महत्या करने की बात कही। पुलिस को शुरू से ही किसी करीबी पर शक था। बाद में उसके भाइयों से पूछताछ की तो सबकुछ साफ हो गया। बहन के प्रेम-प्रसंग के चलते भाई शेर सिंह उर्फ शेरू ने बांके से प्रहार कर मार डाला था।
पुलिस ने शव को हटवाने के बाद आरोपी को कुछ दूरी से हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ से पहले हाथों पर लगे रक्त का बेंजाडीन टेस्ट कराया गया। पुलिस के अनुसार, टेस्ट में हाथ में खून लगने पर स्थिति साफ हो जाती है। बाद में पुलिस के सामने उसने भी बहन की हत्या की बात स्वीकार कर ली।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बांका, खून से सने पांच सिक्के व कपड़े बरामद कर लिए। थाना प्रभारी उमेश मिश्रा ने बताया कि पिता की ओर से हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
युवकों से करती थी बात...दोबारा मांग रही थी माेबाइल
पुलिस की पूछताछ में आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरू रोने लगा। वह बोला कि पिता ने बहन मैना की शादी कई जगह तय करने का प्रयास किया, लेकिन हर बार उसने मना कर दिया। मैना के पास मिले मोबाइल में कई अंजान नंबर मिले, जिससे उसकी बात होती थी। मैना से पूछने पर भी उसने नहीं बताया। उसकी मनमानी से परेशान होकर मोबाइल अपने पास रख लिया। मंगलवार को वह खेत पर आई और दोबारा मोबाइल मांगने लगी। इन्कार करने पर लड़ते हुए बोली कि जहां शादी करना चाहोगे, वहां शादी नहीं करेंगे। इसी बात से नाराज होकर बांके से प्रहार कर हत्या कर दी।
पुलिस से बचने के लिए कपड़ों को छिपा दिया था
हत्या के बाद पिता मदनपाल समेत परिवार के अन्य लोग पहुंचे, लेकिन शेर सिंह गायब था। परिजन ने भी पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया। शेर सिंह ने वे कपड़े भी छिपा दिए थे, जिस पर खून के छींटे थे।
पिता की ओर से रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बहन की हत्या के आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया है। आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की है।
-राजेश द्विवेदी, एसपी