{"_id":"63a9fb2641dc8e22387a7bbb","slug":"the-dead-body-of-the-farmer-who-came-out-for-irrigation-was-recovered-from-the-canal-shahjahanpur-news-bly5082027149","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: सिंचाई के लिए घर से निकले किसान का शव नहर से बरामद, परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: सिंचाई के लिए घर से निकले किसान का शव नहर से बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Tue, 27 Dec 2022 07:30 AM IST
विज्ञापन
सार
सोमवार को तलाश करने के दौरान रामकृष्ण का शव गांव से कुछ दूर शारदा नहर में पेड़ से फंसा मिला। परिजन की सूचना पर बंडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।

मृत्यु
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
बंडा। खेत की सिंचाई करने निकले गांव ररूआ निवासी 50 वर्षीय रामकृष्ण का शव छह दिन बाद शारदा नहर से बरामद किया गया है। शव काफी सड़-गल गया है। आशंका है कि घटना के दिन से ही शव नहर में पड़ा था।

गांव ररुआ निवासी रामशेर ने बताया कि 20 दिसंबर की सुबह दस बजे उनके भाई रामकृष्ण नहर से सिंचाई करने खेत पर गए थे। दोपहर को वह खेत पर खाना देने गए तो रामकृष्ण खेत पर नहीं मिले थे। उनकी तलाश भी की गई थी, लेकिन कोई पता नहीं चलने पर 20 दिसंबर को ही पुलिस को तहरीर भी दी गई थी। इसके बाद से परिवार के लोग रामकृष्ण की लगातार तलाश कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को तलाश करने के दौरान रामकृष्ण का शव गांव से कुछ दूर शारदा नहर में पेड़ से फंसा मिला। परिजन की सूचना पर बंडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। रामकृष्ण की मौत से पत्नी अखिलेश कुमारी, पुत्री रोली, प्रिंसी और नीता का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि रामकृष्ण का शव शारदा नहर में पेड़ से फंसा मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।