Shahjahanpur News: छात्रा से छेड़खानी करने के मामले में आरोपी स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
शाहजहांपुर में स्कूल प्रबंधक ने छात्रा को कार्यालय में बुलाकर उससे छेड़खानी की। सहेली ने छात्रा को बचाया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार
सोमवार को रोजा थाने पहुंची एक गांव की नाबालिग छात्रा ने पिलखना के जेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मुकेश प्रजापति पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। प्रबंधक की उम्र 50 वर्ष से ऊपर है। छात्रा ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया था कि वह कक्षा नौ में पढ़ती है। 13 दिसंबर की दिन में डेढ़ बजे सहेली के साथ स्कूल में थी।
यह भी पढ़ें- UP News: बरेली में एक जनवरी से अब तक 80 एनकाउंटर, एक डकैत ढेर... 99 आरोपी हुए घायल
इस दौरान स्कूल के प्रबंधक मुकेश प्रजापति ने उसे सहेली के साथ कार्यालय में बुलाया और गेट व खिड़की बंद कर दी। आरोप है कि प्रबंधक ने उसके साथ छेड़खानी की। तभी शोर मचाने पर सहेली ने दौड़कर गेट खोल दिया। घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।
पुलिस ने प्राथमिकी में पाक्सो एक्ट की वृद्धि की। मंगलवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर गांव के बाहर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि आरोपी मुकेश प्रजापति को जेल भेज दिया गया है।
मौके पर जाकर पुलिस ने लोगों को चेताया
चौक कोतवाली पुलिस ने सोमवार की दोपहर सात साल की बालिका से अश्लील हरकत करने के आरोपी मोहल्ला बाबूजई निवासी अख्तर को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। मंगलवार को पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच की। वहां पर भीड़ लगाने को लेकर आसपास के लोगों को चेतावनी दी। कहा कि अगर इस तरह की कोई घटना करता है तो कार्रवाई की जाएगी।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्कूलों के पास पुलिस ने लड़कों को रोककर की पूछताछ
आर्य महिला डिग्री कॉलेज के पीछे एक छात्रा से किसी लड़के द्वारा अश्लील हरकत किए जाने का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना सदर बाजार पुलिस ने वायरल हुए फोटो को संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को कई स्कूलों के आसपास पुलिस की टीमें दिखाई दीं। लड़कों को रोककर उनके बारे में जानकारी की गई।
