{"_id":"69751542e4d74c87d90012b8","slug":"the-young-men-and-women-jumped-from-the-cafes-roof-after-seeing-the-crowd-shahjahanpur-news-c-122-1-spn1004-163861-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: लोगों को देख कैफे की छत से कूद गए युवक-युवतियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: लोगों को देख कैफे की छत से कूद गए युवक-युवतियां
विज्ञापन
विज्ञापन
कांट (शाहजहांपुर)। जलालाबाद रोड पर लालपुर गांव के पास शनिवार दोपहर एक पिज्जा कैफे पर बैठे युवक-युवतियां एक संगठन के कुछ लोगों को आता देखकर उनके डर से छत से कूद गए। इनमें एक युवती को अधिक चोट आई है। उसके साथी उसे अस्पताल ले गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।
मामला शनिवार दिन में तीन बजे का है। कैफे पर दो युवक व दो युवतियां पिज्जा खा रहे थे। इस बीच कैफे पर कुछ लोग पहुंचे। उन लोगों को देखकर युवक-युवतियां छत से कूद गए। कूदने से एक युवती चोटिल हो गई। इसके बाद तीनों उसको लेकर बाइक से चले गए। घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को कैफे बंद मिला।
इसके बाद पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की, लेकिन कोई सही बात पता नहीं चल सकी। इस बीच किसी ने यह बताया कि युवक-युवतियां पुवायां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनका कोई पीछा कर रहा था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि मौके पर गए थे। पता चला है कि वहां पर एक युवती छत से कूद कर घायल हुई है। उसका पता नहीं चल पा रहा है। सीसी कैमरों को चेक कराया जाएगा। सभी के मिलने पर ही घटना की सही जानकारी हो पाएगी।
Trending Videos
मामला शनिवार दिन में तीन बजे का है। कैफे पर दो युवक व दो युवतियां पिज्जा खा रहे थे। इस बीच कैफे पर कुछ लोग पहुंचे। उन लोगों को देखकर युवक-युवतियां छत से कूद गए। कूदने से एक युवती चोटिल हो गई। इसके बाद तीनों उसको लेकर बाइक से चले गए। घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को कैफे बंद मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की, लेकिन कोई सही बात पता नहीं चल सकी। इस बीच किसी ने यह बताया कि युवक-युवतियां पुवायां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनका कोई पीछा कर रहा था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि मौके पर गए थे। पता चला है कि वहां पर एक युवती छत से कूद कर घायल हुई है। उसका पता नहीं चल पा रहा है। सीसी कैमरों को चेक कराया जाएगा। सभी के मिलने पर ही घटना की सही जानकारी हो पाएगी।
