Shahjahanpur News: पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल
शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक घेराबंदी करने पर आरोपियों ने फायरिंग की थी।
विस्तार
शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु को मारने के तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से दस राउंड फायरिंग हुई। इसमें पीलीभीत जनपद के पूरनपुर क्षेत्र के भूरे खां और जफर के पैर में गोली लगी है। तीसरा आरोपी जावेद भी पूरनपुर का रहने वाला है।
गांव बेला और तुलापुर के बीच सूखी नहर में नौ नवंबर की रात एक संरक्षित पशु को मार दिया गया था। मौके से पशु का सिर, खाल आदि अवशेष बरामद हुए थे। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 11 नवंबर की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गांव जादौंपुर कलां के मुजीबुर्रहमान को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया था। उसके दाहिने पैर में गोली लगी थी। अन्य आरोपी भाग निकले थे।
यह भी पढ़ें- UP: बरेली में आरिफ का शोरूम जमींदोज... दो दिन चली कार्रवाई; तस्वीरों में देखें कैसे गिरी तीन मंजिला इमारत
सीओ प्रवीण मलिक ने बताया कि 23 नवंबर की रात पौने 12 बजे मुखबिर की सूचना पर गांव बुझिया बरकलीगंज की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में मूलरूप से पीलीभीत के थाना पूरनपुर क्षेत्र के गांव शेरपुर कलां और वर्तमान में पूरनपुर के मोहल्ला ढका निवासी भूरे खां के दाहिने पैर और शेरपुर कलां और वर्तमान में पूरनपुर के मोहल्ला रजागंज निवासी जफर के बाएं पैर में गोली लग गई।
आरोपियों से तमंचा, कारतूस, चाकू और गड़ासा बरामद
पुलिस ने उन लोगों को पकड़ लिया। दोनों आरोपियों का साथी मूलरूप से शेरपुर कलां के मोहल्ला इस्लामनगर और वर्तमान में पूरनपुर के मोहल्ला ढका के जावेद उर्फ करिया को भी पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस के दो खोखे, दो कारतूस, गड़ासा, चाकू, रस्सी, लकड़ी का गुटका बरामद हुआ है। आरोपियों पर पहले से दर्ज गोवध अधिनियम की रिपोर्ट के बाद, आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
संबंधित वीडियो