{"_id":"6923c18c7fa0b1e6910d5f82","slug":"two-executive-engineers-of-the-electricity-corporation-suspended-in-pilibhit-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पीलीभीत में विद्युत निगम के दो अधिशाषी अभियंता निलंबित, शाहजहांपुर में दो एसडीओ और दो जेई पर हुई कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पीलीभीत में विद्युत निगम के दो अधिशाषी अभियंता निलंबित, शाहजहांपुर में दो एसडीओ और दो जेई पर हुई कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत/शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 24 Nov 2025 07:53 AM IST
सार
पीलीभीत और शाहजहांपुर में विद्युत निगम ने कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की है। पीलीभीत में दो अधिशाषी अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। उधर, शाहजहांपुर में दो एसडीओ और दो जेई निलंबित किए गए हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत में एक नवंबर को रूपपुर कमलू विद्युत उपकेंद्र के आठ एमवीए ट्रांसफार्मर में लगी आग की जांच रिपोर्ट के आधार पर दो अधिशासी अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने चीफ इंजीनियर बरेली की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई के आदेश जारी किए।
Trending Videos
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि एक नवंबर की तड़के 3:15 बजे 11 केवी इनकमिंग डीसीबी में विस्फोट से आग लगी, जिसके बाद 33 केवी ब्रेकर समय पर ट्रिप न होने से केबल जॉइंटिंग किट में फ्लैशओवर हुआ और नीचे जमा तेल में आग फैलकर पूरे ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रखरखाव में लापरवाही और नियमित टेस्टिंग न होने की पुष्टि होने पर अधिशासी अभियंता पंकज भारती और चंद्रभान सिंह को निलंबित किया गया है। इस अवधि में एक्सईएन विद्युत वितरण पंकज भारती को कार्यालय मुख्य अभियंता वितरण अयोध्या क्षेत्र से संबद्ध किया गया है।
शाहजहांपुर में दो एसडीओ और दो जेई निलंबित
शाहजहांपुर के निगोही ब्लॉक के गांव संडाखास में निर्माणाधीन बिजली उपकेंद्र के कार्य में लापरवाही बरतने पर दो एसडीओ और दो जेई को बिजली निगम की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने निलंबित कर दिया। इसमें इलेक्ट्रिकल वर्क्स के एसडीओ उमेश चंद्र व जेई विशाल शर्मा और सिविल सर्विस के एसडीओ व जेई अमित मिश्रा शामिल हैं।
शाहजहांपुर के निगोही ब्लॉक के गांव संडाखास में निर्माणाधीन बिजली उपकेंद्र के कार्य में लापरवाही बरतने पर दो एसडीओ और दो जेई को बिजली निगम की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने निलंबित कर दिया। इसमें इलेक्ट्रिकल वर्क्स के एसडीओ उमेश चंद्र व जेई विशाल शर्मा और सिविल सर्विस के एसडीओ व जेई अमित मिश्रा शामिल हैं।