{"_id":"69234fb192ebc6bd770e305f","slug":"health-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1010-148595-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: मेडिकल कॉलेज की सात डीएनबी सीटों में चार पर हुआ दाखिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: मेडिकल कॉलेज की सात डीएनबी सीटों में चार पर हुआ दाखिला
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। मेडिकल कॉलेज में एनएमसी (राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग) से पूर्व में स्वीकृत सात डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) सीटों में से चार सीटों पर चिकित्सकों का चयन हुआ है। इन चिकित्सकों ने मेडिसिन, सर्जरी और बाल रोग विभाग में दाखिला लिया है। सीटों पर चयन देशभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों का हुआ है।
पूर्व में प्रयास के चलते मेडिकल कॉलेज पीलीभीत को सात डीएनबी सीटों की मान्यता दी जा चुकी है। इसमें मुख्यत: सात सीटों में सर्जरी में तीन, मेडिसिन में दो व बालरोग में दो सीटें है। इसमें पूर्व में बालरोग पर केजीएमयू के चिकित्सक ने परास्नातक के लिए जून के माह में दाखिला भी लिया था, हालांकि बाद में सीट छोड़ने के बाद फिर से परास्नातक के लिए चिकित्सकों का इंतजार चल रहा था। शनिवार को नीट पीजी के परिणाम आने के बाद दो सर्जरी, एक पीडिट्रिक्ट, एक मेडिसिन विभाग में परीक्षार्थी का चयन हुआ है। मेडिकल कॉलेज के लिए गौरव की बात है कि ऑल इंडिया काउंसिल में 6173 रैंक लाने वाले चिकित्सक को पीलीभीत कॉलेज मिला है। प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि ये चिकित्सक पीलीभीत मेडिकल कॉलेज से विशेषज्ञ बनकर देश में पीलीभीत का नाम रोशन करेंगे।
Trending Videos
पूर्व में प्रयास के चलते मेडिकल कॉलेज पीलीभीत को सात डीएनबी सीटों की मान्यता दी जा चुकी है। इसमें मुख्यत: सात सीटों में सर्जरी में तीन, मेडिसिन में दो व बालरोग में दो सीटें है। इसमें पूर्व में बालरोग पर केजीएमयू के चिकित्सक ने परास्नातक के लिए जून के माह में दाखिला भी लिया था, हालांकि बाद में सीट छोड़ने के बाद फिर से परास्नातक के लिए चिकित्सकों का इंतजार चल रहा था। शनिवार को नीट पीजी के परिणाम आने के बाद दो सर्जरी, एक पीडिट्रिक्ट, एक मेडिसिन विभाग में परीक्षार्थी का चयन हुआ है। मेडिकल कॉलेज के लिए गौरव की बात है कि ऑल इंडिया काउंसिल में 6173 रैंक लाने वाले चिकित्सक को पीलीभीत कॉलेज मिला है। प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि ये चिकित्सक पीलीभीत मेडिकल कॉलेज से विशेषज्ञ बनकर देश में पीलीभीत का नाम रोशन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन