{"_id":"69235012beac831d7c0d9fb7","slug":"crime-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-148583-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: नकली आभूषण बेचने का आरोप लगाकर किया पुलिस के हवाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: नकली आभूषण बेचने का आरोप लगाकर किया पुलिस के हवाले
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिलसंडा। नगर के सराफा बाजार में नकली आभूषण बेचने आए एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
नगर में शनिवार देर शाम क्षेत्र का युवक सोने के आभूषण को बेचने के लिए सराफा बाजार पहुंचा। उसने पहले कई दुकानों पर आभूषण को बेचने के लिए सुनारों को दिखाया। अंत में वह एक दुकान में पहुंचकर उसने सोने का पैंडल बताकर बेचने को दिखाया। पैंडल को देखकर सुनार ने उसकी जांच की तो वह जीरो टंच निकला। इस पर उस युवक को पकड़ कर बिठा लिया औऱ उससे पूछताछ की। कुछ देर बाद आसपास के दुकानदारों की भीड़ एकत्र हो गई। बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। सराफा व्यापारियों ने बताया कि अभी कुछ दिनों से लगातार एक -दो युवक बाजार में नकली सोने के आभूषणों को गिरवीं रखने या बेचने आ रहे हैं। कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि मामले में दोनों पक्षो में समझौता हो गया है। जांच में मामला लेनदेन का सामने आया है। संवाद
Trending Videos
नगर में शनिवार देर शाम क्षेत्र का युवक सोने के आभूषण को बेचने के लिए सराफा बाजार पहुंचा। उसने पहले कई दुकानों पर आभूषण को बेचने के लिए सुनारों को दिखाया। अंत में वह एक दुकान में पहुंचकर उसने सोने का पैंडल बताकर बेचने को दिखाया। पैंडल को देखकर सुनार ने उसकी जांच की तो वह जीरो टंच निकला। इस पर उस युवक को पकड़ कर बिठा लिया औऱ उससे पूछताछ की। कुछ देर बाद आसपास के दुकानदारों की भीड़ एकत्र हो गई। बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। सराफा व्यापारियों ने बताया कि अभी कुछ दिनों से लगातार एक -दो युवक बाजार में नकली सोने के आभूषणों को गिरवीं रखने या बेचने आ रहे हैं। कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि मामले में दोनों पक्षो में समझौता हो गया है। जांच में मामला लेनदेन का सामने आया है। संवाद