{"_id":"66685f382e8dfd78140ac8cf","slug":"two-women-wearing-burqa-came-to-the-shop-and-stole-the-jewellery-in-shahjahanpur-2024-06-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: दुकान में बुर्का पहनकर आईं दो महिलाओं ने चुराए जेवर, पर्दे के पीछे का सच जानकर दंग रह गए लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: दुकान में बुर्का पहनकर आईं दो महिलाओं ने चुराए जेवर, पर्दे के पीछे का सच जानकर दंग रह गए लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 11 Jun 2024 08:03 PM IST
सार
शाहजहांपुर के जलालाबाद में बुर्का पहनकर दो महिलाओं ने सराफा दुकान से जेवर चुरा लिए। कुछ ही देर बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जब महिलाओं ने बुर्का हटाया तो अपनी सच्चाई बताई तो हर कोई हैरान रह गया।
विज्ञापन
आरोपी महिलाएं
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के जलालाबाद में बुर्का पहनकर सराफा दुकान से चोरी करने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का माल और नकदी भी बरामद कर ली गई।
Trending Videos
सोमवार को रामताल रोड पर स्थित सराफा व्यवसायी गौरव भारद्वाज ने थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि बुरखा पहनकर दो महिलाएं उनकी दुकान से सोने की लौंग व दो जोड़ी पायल चोरी कर ले गईं। इंस्पेक्टर हरिपाल बालियान ने पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में लगा दिया। देर शाम कस्बे के गुनारा मोड़ के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर जिले की रहने वाली हैं दोनों महिलाएं
पकड़ी गईं महिलाओं में जिला लखीमपुर के थाना कमालपुर निवासी प्रेमा देवी व थाना गोला निवासी तृप्ति शामिल थीं। आरोपी महिलाओं के पास से पायल व लौंग के अलावा नौ हजार रुपये भी बरामद किए गए। प्रेमा देवी ने बताया कि कई साल पहले उसका पति छोड़कर चला गया था।
बच्चों की परवरिश करने के लिए उसने दूसरी महिला को साथ लेकर चोरियां शुरू कर दीं। इंस्पेक्टर ने बताया कि पहचान छिपाने के लिए वे लोग बुर्का पहनती थीं। चोरी के झाले बेचने पर दोनों को नौ हजार रुपये मिले थे।
पकड़ी गईं महिलाओं में जिला लखीमपुर के थाना कमालपुर निवासी प्रेमा देवी व थाना गोला निवासी तृप्ति शामिल थीं। आरोपी महिलाओं के पास से पायल व लौंग के अलावा नौ हजार रुपये भी बरामद किए गए। प्रेमा देवी ने बताया कि कई साल पहले उसका पति छोड़कर चला गया था।
बच्चों की परवरिश करने के लिए उसने दूसरी महिला को साथ लेकर चोरियां शुरू कर दीं। इंस्पेक्टर ने बताया कि पहचान छिपाने के लिए वे लोग बुर्का पहनती थीं। चोरी के झाले बेचने पर दोनों को नौ हजार रुपये मिले थे।
